शिमला:हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर (Heat rises in Himachal)दिया है. मैदानी क्षेत्रों में लू चलना शुरू हो (Heat wave alert in Himachal)गई है.बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जिले के कई क्षेत्रों में लू चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.लोगों का दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया. ऊना में सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. यहां का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि शिमला में तापमान 24.7 रहा.
गर्मी से तपने लगा हिमाचल: ऊना रहा सबसे गर्म, लू को लेकर अलर्ट जारी - Alert issued regarding heat wave in Himachal
हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर (Heat rises in Himachal) दिया है. ऊना में सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को दस जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. हालांकि,एक अप्रैल तक मौसम साफ बना रहेगा.राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ रहा और दिन भर धूप खिली रही. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मैदानी इलाकों में 2 दिन के लिए लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. आज ऊना सहित मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ गई.
ये रहा तापमान -सोमवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35.0, सुंदरनगर 34.4, हमीरपुर 33.7, कांगड़ा 33.6, चंबा 33.5, भुंतर-सोलन 32.0, धर्मशाला 31.4, शिमला 24.7, डलहौजी 22.7, कल्पा 22.4 और केलांग में 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा जिले के निचले क्षेत्रों में मंगलवार को भी लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश में माननीयों के वेतन पर टैक्स भरने के मामले में हाईकोर्ट का राज्य सरकार को नोटिस