हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेब सीजन से पहले प्रशासन ने जारी की मजदूरों की सूची, बागवान ऐसे कर सकते हैं संपर्क

उपमंडल रामपुर में जिला प्रशासन ने बागवानों को लेबर मुहैया कराने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से बेरोजगार मजदूरों की सूची प्राप्त कर ली है. इन सूचियों में मजदूरों के नाम, संपर्क नंबर और स्थानीय निवासी से लेकर समस्त जानकारी दर्शाई गई है. जिससे अब बागवान अपने स्तर पर सेब सीजन के लिए उनसे संपर्क कर पाएंगे.

RAMPUR
सेब सीजन से पहले प्रशासन ने तैयार की मजदूरों की सूची.

By

Published : Jul 3, 2020, 8:12 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन आने के साथ ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. उपमंडल रामपुर में सेब बागवानों को कोरोना महामारी के कारण आ रही लेबर की परेशानियों को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न जिलों से बेरोजगार मजदूरों की सूची प्राप्त कर ली है. जिससे अब बागवान अपने स्तर पर सेब सीजन के लिए उनसे संपर्क कर पाएंगे. बागवानों को ये सूचना उद्यान विभाग द्वारा दी जा रही है.

एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बताया कि प्राप्त सूची में लगभग 500 मजदूरों के नाम शमिल हैं, जिसमें से अधिकतर मजदूर सिरमौर मंडी और अन्य जिलों से हैं. इन सूचियों में मजदूरों के नाम, संपर्क नंबर और स्थानीय निवासी से लेकर समस्त जानकारी दर्शाई गई है. उन्होंने बताया कि जिन बागवानों को मजदूरों की आवश्यकता है, वो इस सूची के माध्यम से मजदूरों से संपर्क कर सकते हैं. ये लेबर ग्रेडिंग, पैकिंग, तुड़ान और सेब को ढोने तक का कार्य करेगी.

वीडियो

नरेंद्र चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण बहुत से प्रदेशवासियों को अपना रोजगार छोड़ना पड़ा और अपने घर वापस लौट कर आना पड़ा. ऐसे में सेब उत्पादक क्षेत्र में मजदूरों की मांग से बेरोजगार और अकुशल लोगों के लिए फिर से रोजगार प्राप्त करने का अवसर जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में रामपुर मंडल में लेबरों की बड़ी संख्या में आवश्यकता है, जिसके लिए हमनें विभिन्न जिलों से लेबर की सूची प्राप्त कर ली है.

ये भी पढ़ें:ऊना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details