शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन आने के साथ ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. उपमंडल रामपुर में सेब बागवानों को कोरोना महामारी के कारण आ रही लेबर की परेशानियों को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न जिलों से बेरोजगार मजदूरों की सूची प्राप्त कर ली है. जिससे अब बागवान अपने स्तर पर सेब सीजन के लिए उनसे संपर्क कर पाएंगे. बागवानों को ये सूचना उद्यान विभाग द्वारा दी जा रही है.
एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बताया कि प्राप्त सूची में लगभग 500 मजदूरों के नाम शमिल हैं, जिसमें से अधिकतर मजदूर सिरमौर मंडी और अन्य जिलों से हैं. इन सूचियों में मजदूरों के नाम, संपर्क नंबर और स्थानीय निवासी से लेकर समस्त जानकारी दर्शाई गई है. उन्होंने बताया कि जिन बागवानों को मजदूरों की आवश्यकता है, वो इस सूची के माध्यम से मजदूरों से संपर्क कर सकते हैं. ये लेबर ग्रेडिंग, पैकिंग, तुड़ान और सेब को ढोने तक का कार्य करेगी.