हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचीं कंगना, CRPF की सुरक्षा में जाएंगी मनाली - एक्ट्रेस कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई से चंडीगढ़ पहुंच गई हैं. सीआरपीएफ के सुरक्षा के घेरे में कंगना रनौत चंडीगढ़ से अपने घर मनाली के लिए रवाना होंगी. चंडीगढ़ से मनाली लौटने के क्रम में कंगना रानौत का कई जगहों पर स्वागत भी किया जाएगा.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 14, 2020, 11:41 AM IST

चंडीगढ़: एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई से चंडीगढ़ पहुंच गई हैं. सीआरपीएफ के सुरक्षा के घेरे में कंगना रनौत चंडीगढ़ से अपने घर मनाली के लिए रवाना होंगी. मुंबई में करीब 6 दिन रहने के बाद कंगना आज हिमाचल वापस लौट रही हैं.

चंडीगढ़ से मनाली लौटने के क्रम में कंगना रनौत का कई जगहों पर स्वागत भी किया जाएगा. कंगना के साथ मुंबई से उनकी बहन रंगोली चंदेल भी वापस हिमाचल आ रहीं हैं.

वीडियो

मुंबई से रवाना होने से पहले कंगना रानौत ने एक बार फिर शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. कंगना ने कहा कि भारी मन से मुंबई से जा रही है. पहले मेरे दफ्तर को तोड़ा गया फिर घर को तोड़ने की कोशिश की गई. मेरे चारों ओर घातक हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा, कहना होगी कि पीओके वाली मेरी बात सही थी.'

बता दें हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी ने भी कंगना रनौत का खुलकर समर्थन किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि कंगना हिमाचल की बेटी है. उनकी सुरक्षा के कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details