शिमला: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी में फिल्म सिटी बनाने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही कंगना ने उन्हें एक बेहतर फिल्म सिटी बनाने को लेकर सलाह दी है.
अभिनेत्री ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हैदराबाद स्थित विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी की तरह ही निर्माण करवाने का सुझाव दिया है.
कंगना ने अपने ट्वीट में रामोजी फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि यहां ज्यादातर दक्षिण भारतीय फिल्मों की शूटिंग यहां होती है. साथ ही, बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है.
रामोजी फिल्म सिटी में जिस तरह का स्ट्रक्चर और सुविधाएं हैं. इसे नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी में शामिल किया जाना चाहिए. ताकि बड़े फिल्म उद्योग की कमी को दूर किया जा सके.
आपको बता दें कि शुक्रवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने सीएम योगी के इस फैसले की सराहना की थी.