हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA: भाभी की हत्या करने के बाद फरार अभिषेक ने की खुदकुशी, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव - अभिषेक ने की खुदकुशी

शिमला के रोहड़ू में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी की निर्मम हत्या (Woman murdered in Rohru) करने के बाद खुदकुशी कर ली है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था,लेकिन सोमवार सुबह आरोपी अभिषेक का शव (Abhishek commits suicide in Shimla) जंगल में एक पेड़ से लटका मिला है. स्थानीय लोगों ने जंगल में फंदे से लटके अभिषेक को देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटके शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच की जा रही है.

Abhishek commits suicide in Shimla
शिमला में अभिषेक ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 14, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 1:14 PM IST

शिमला:उपमंडल रोहड़ू में रविवार को हुई एक महिला की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. अब आरोपी ने जंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Abhishek commits suicide in Shimla) ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अभिषेक पुत्र भरत सिंह गांव मलखून ने अपने घर के साथ लगते जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सोमवार सुबह जब लोगों ने जंगल में फंदे से लटके हुए अभिषेक को देखा तो पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब देखा कि यह तो आरोपी अभिषेक है जिसने रविवार को अपनी भाभी की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि रविवार को रोहड़ू में आरोपी अभिषेक ने तेज धार हथियार (गंडासा) से अपनी भाभी प्रिया, पत्नी मुकेश, गांव मलखून उम्र लगभग 28/30 के सिर पर वार किया. जिससे प्रिया की मौके पर मौत हो गई थी.

जानकारी के अनुसार अभिषेक नेगी और उसकी भाभी प्रिया के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई. नशे की हालत में होने के चलते अभिषेक ने गुस्से में आकर प्रिया के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो (Woman murdered in Rohru) गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. जब उनकी पड़ोसन उनके घर में आई और प्रिया को लहूलुहान अवस्था में देखा तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला मृत पड़ी थी.

वहीं, आरोपी अभिषेक मौके से फरार हो गया था. वारदात के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि अभिषेक ने ही अपनी भाभी की हत्या की है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई, लेकिन सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने जंगल में फंदे से लटके अभिषेक को देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटके शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :जयराम की कैबिनेट की बैठक जारी, विभिन्न विभागों में नौकरियों का पिटारा खोलने की तैयारी

Last Updated : Feb 14, 2022, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details