हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ABVP ने संजौली कॉलेज की मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को सौंपा ज्ञापन - एबीवीपी संजौली

एबीवीपी संजौली महाविद्यालय इकाई ने शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को ज्ञापन सौंपा.

ABVP submits memorandum to Govind Thakur regarding demands of Sanjauli College
एबीवीपी संजौली महाविद्यालय इकाई

By

Published : Sep 19, 2020, 1:47 PM IST

शिमलाःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली महाविद्यालय इकाई ने शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. इकाई उपाध्यक्ष सुशान्तिका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद काफी लंबे समय से इन मांगों को प्रशासन के सामने रखती आई है, लेकिन इस पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन में महाविद्यालय में छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए. महाविद्यालय में छात्रों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

इसके अलावा अंग्रेजी, इतिहास, इकोनॉमिकस, बीएससी , सोशियोलॉजी में ऑनर्स कोर्स शुरू किए जाएं. उन्होंने कहा कि सेल्फ फाइनेंस कोटे के तहत प्रत्येक विषय में न्यूनतम पांच प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाएं. साथ ही महाविद्यालय में स्टेडियम का निर्माण जल्द किया जाए.

जिला संयोजक सचिन ने बताया कि केंद्रीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली एक मात्र ऐसा महाविद्यालय है. जिसको उत्कृष्ट की उपाधि मिली है, लेकिन यहां पर छात्राओं के लिए छात्रावास नहीं बना है और न इस महाविद्यालय का मास्टर प्लान अभी पूर्ण है. एक मात्र उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र होने पर प्रवेश प्रक्रिया में काफी होड़ इस महाविद्यालय में होती है और बहुत ज्यादा मेरिट इस महाविद्यालय की जाती है.

इसके चलते यहां पर सभी को प्रवेश नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में यहां पर सेल्फ फाइनांस के रूप में भी पांच प्रतिशत सीटें हों, जो महाविद्यालय के लिए आर्थिक तौर पर लाभदायक रहेगा.

इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने आश्वासन देते हुए कहा कि इन मांगों को ध्यान में रख कर इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा एबीवीपी ने चेताया कि इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ेंःपर्यटन की दृष्टि से उभारा जाएगा संगठनात्मक जिला सुंदरनगर: अजय शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details