हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कथित सोनम हत्याकांड और ऋषि हिट एंड रन केस ने पकड़ा तूल, अब ABVP ने किया प्रदर्शन - विद्यार्थी परिषद

सोमवार को रिकांगपिओ में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से कथित सोनम हत्याकांड और ऋषि हिट एंड रन मामले पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और इन दोनों मामलों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है.

abvp protest on sonam and rishi murder case in kinnaur

By

Published : Sep 16, 2019, 9:43 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में इन दिनों कथित सोनम हत्याकांड और ऋषि हिट एंड रन केस मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहै है. कई संगठन और स्थानीय लोग इन मामलों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

सोमवार को रिकांगपिओ में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से कथित सोनम हत्याकांड और ऋषि हिट एंड रन मामले पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और इन दोनों मामलों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है.

विद्यार्थी परिषद किन्नौर के संयोजक अभिषेक माथस ने कहा कि दोनों मामलों में अभी तक पुलिस सही ढंग से छानबीन नहीं कर रही है. एसपी व डीसी किन्नौर घटना के बाद जिला से बाहर थे. इसके चलते किन्नौर में लॉ एन्ड ऑर्डर को संभलाने वाला कोई अधिकारी नहीं था. उन्होंने कहा कि सात सितंबर की रात को ये दोनों घटना हुई हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर घटना के दूसरे दिन दर्ज की है. इससे पुलिस पर भी राजनीतिक दबाव दिखाई दे रहा है.

वीडियो.

विद्यार्थी परिषद ने इन मामलों की सरकार से जल्द सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन मामलों की सीबीआई जांच नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बता दें कि खड्ड से रेत भरने गए सोनम की कुछ लोगों के साथ लड़ाई हो गई थी. लड़ाई के बाद मौके से सोनम की चप्पल और खून के धब्बे ही मिले थे. इसके बाद सोनम का कोई पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं, किन्नौर में ही धार्मिक गुरू को कार ने कुचल दिया था. इस मामले पर भी लोग पुलिस से गहनता से छानबीन करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details