रोहड़ूःआम आदमी पार्टी की रोहड़ू इकाई के कार्यकर्ताओं की ओर से चिड़गांव क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. मंगलवार को सुंधा भौंडा, चिड़गांव, सुधांसु, टिकरी, धमवाडी, आंध्रा पंचायत घर में सैनिटाइजेशन किया गया. इस कार्य में आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विकेंद्र सूद व प्रदेश संगठन विस्तार कमेटी के सदस्य लक्ष्मण नेगी भी शामिल रहे.
हिमाचल में चलाया था ऑक्सीमीटर जांच अभियान