हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Apr 15, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 5:41 PM IST

ETV Bharat / city

जयराम सरकार पर AAP का तंज, 'हर जगह FREE का मजाक उड़ाने वाले, चुनाव आने पर अपना रहे केजरीवाल मॉडल'

हिमाचल दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं (CM Jairam on Himachal foundation day) पर आम आदमी पार्टी ने जमकर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये घोषणाएं AAP के डर से भाजपा ने की है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर जुबानी हमले बोले. पढ़ें पूरी खबर...

Aam Aadmi Party reaction CM Jairam announcement
सीएम जयराम की घोषणा पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया

शिमला:हिमाचल दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर ने ऐलान किया कि अब प्रदेश में हर परिवार को 125 यूनिट बिजली निशुल्क (125 unit free electricity in Himachal Pradesh) मिलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam on Himachal foundation day) ने महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी की छूट का ऐलान भी किया है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल भी माफ होंगे. इन सारी घोषणाओं के बाद आम आदमी पार्टी ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है.

दरअसल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं को आम आदमी पार्टी का खौफ करार दिया. उन्होंने (Aam Aadmi Party reaction on CM Jairam announcement) कहा है कि, BJP के मन में AAP से हार का जबरदस्त खौफ है. हिमाचल के CM ने घोषणा की है कि बिजली फ्री करेंगे, गांव में पानी फ्री करेंगे, महिलाओं का बस किराया आधा करेंगे. हर जगह फ्री का मजाक उड़ाने वाले अब चुनाव आते ही केजरीवाल मॉडल की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं.

सीएम जयराम की घोषणा पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि अभी तो केजरीवाल ने हिमाचल में सिर्फ एक रोड शो किया था और डर के मारे सीएम जयराम ने फ्री बिजली, पानी की घोषणा कर दी. ऐसे में हिमाचल की जनता को जब एक रोड शो से ही इतना फायदा हो सकता है, तो जब AAP की सरकार बनेगी तो कितना फायदा होगा.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने कहा कि 'हिमाचल वालों! BJP के झांसे में मत आना! ये सिर्फ चुनाव के डर से फ्री की घोषणा कर रहे हैं. अगर दोबारा भाजपा आ गई तो ये सारी घोषणा वापस ले लेगी, क्योंकि पूरे देश में इन्होंने हर चीज महंगी की है, कभी जनता को राहत नहीं दी. इसलिए AAP को ही वोट देना.'

वहीं, इस पूरे प्रकरण पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी (Aam Aadmi Party reaction on CM Jairam announcement) प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, 'दिल्ली की नकल करके आज हिमाचल की भाजपा सरकार ने ये घोषणायें की हैं. भाजपा ये एलान सभी भाजपा शासित राज्यों में करे नहीं तो लोग मानेंगे कि 'आप' के खौफ से चुनाव के पहले ये फर्जी घोषणाएं की हैं, चुनाव के बाद ये वापस ले लेंगे.'

ये भी पढ़ें:हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री

Last Updated : Apr 15, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details