शिमला:हिमाचल दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर ने ऐलान किया कि अब प्रदेश में हर परिवार को 125 यूनिट बिजली निशुल्क (125 unit free electricity in Himachal Pradesh) मिलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam on Himachal foundation day) ने महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी की छूट का ऐलान भी किया है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल भी माफ होंगे. इन सारी घोषणाओं के बाद आम आदमी पार्टी ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है.
दरअसल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं को आम आदमी पार्टी का खौफ करार दिया. उन्होंने (Aam Aadmi Party reaction on CM Jairam announcement) कहा है कि, BJP के मन में AAP से हार का जबरदस्त खौफ है. हिमाचल के CM ने घोषणा की है कि बिजली फ्री करेंगे, गांव में पानी फ्री करेंगे, महिलाओं का बस किराया आधा करेंगे. हर जगह फ्री का मजाक उड़ाने वाले अब चुनाव आते ही केजरीवाल मॉडल की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अभी तो केजरीवाल ने हिमाचल में सिर्फ एक रोड शो किया था और डर के मारे सीएम जयराम ने फ्री बिजली, पानी की घोषणा कर दी. ऐसे में हिमाचल की जनता को जब एक रोड शो से ही इतना फायदा हो सकता है, तो जब AAP की सरकार बनेगी तो कितना फायदा होगा.