हमीरपुरः जिला में रविवार को 9 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि संक्रमण के चार नए मामले भी सामने आए हैं. वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना की चपेट में अब तक कुल 465 लोग आ चुके हैं. जिला में कोरोना को मात देने वाले लोगों के कुल संख्या 386 और एक्टिव मामले 85 हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या भी जिला में लगातार बढ़ रही है. अब तक कुल 386 लोग इस महामारी को मार दे चुके हैं. रविवार को कुल 9 लोगों ने इस महामारी को मात दी है. इन लोगों को जल्द ही होम क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया जाएगा.
डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजिटिव पाए गए चार लोगों में भोरंज के खरवाड़ क्षेत्र के गांव सेउ का 55 वर्षीय व्यक्ति और बड़सर के गांव सौर की 28 वर्षीय महिला शामिल हैं. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण इन दोनों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. गांव सलौणी में सहारनपुर से आया 35 वर्षीय व्यक्ति और बद्दी से लौटा करोट क्षेत्र के गांव सरोल का 35 वर्षीय व्यक्ति भी पाॅजिटिव पाया गया है.