हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लुट गया 'लाल परी' का शौकीन, शराब की होम डिलीवरी के नाम पर ठगे 15 हजार - himachal news

हिमाचल में भी बाहरी राज्य की तरह पुलिस के साथ अभद्रता के मामले सामने आने लगे हैं. पुलिस ने 9 मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं. इस बारे में हिमाचल के डीजीपी एसआर मरडी ने जानकारी दी.

9 cases of indecency filed with police in Himachal - DGP
हिमाचल में पुलिस के साथ अभद्रता के 9 मामले दर्ज- डीजीपी

By

Published : Apr 24, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 9:30 PM IST

शिमलाः ऑनलाइन ठगी का एक अनोखा मामला पुलिस के सामने आया है. हाल ही में शिमला से एक व्यक्ति ने किसी अज्ञात शख्स से ऑनलाइन संपर्क कर शराब की होम डिलीवरी के लिए 15 हजार रुपये का भुगतान किया था, लेकिन ना शराब मिली और ना ही पैसा वापस मिला. ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.

डीजीपी सीताराम मरड़ी ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान कई शातिर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं, इसलिए सभी सर्तक रहें और ऑनलाइन ठगी से बचें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते हिमाचल में भी बाहरी राज्य की तरह पुलिस के साथ अभद्रता के मामले सामने आने लगे हैं. पुलिस ने ऐसे में मामलों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

हिमाचल के डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी कि पुलिस वालों पर हमला सहन नहीं किया जाएगा. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा की कर्फ्यू के दौरान हिमाचल में पुलिस पर हमला और अभद्रता करने के 9 मामले दर्ज किए गए हैं. डीजीपी ने कहा कि पुलिस को भी लोगों के साथ शालीनता से पेश आने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद भी कोई अगर पुलिस कर्मियों से अभद्रता करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

डीजीपी ने कहा की वर्तमान में हिमाचल में कोरोना की स्थिति दूसरे राज्यों से अच्छी है और यह हिमाचल के लिए अच्छा है कि बीते 24 घंटो में कोई भी मामला कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है. डीजीपी ने कहा की क्वारंटाइन में रहने वाले इस बात का ध्यान रखें की वह क्वारंटाइन जम्प ना करें, क्योंकि सिरमौर के पांवटा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की पहली रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. इसके बाद उसे क्वारंटाइन में ही रखा गया था. दूसरे टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details