शिमलाः हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दूसरे कई राज्यों से भले कम है, लेकिन बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. बीते 5 दिन में कोरोना वायरस के 148 मामले सामने आ चुके हैं.
सोमवार, 22 जून को कोरोना के कुल मामलों की संख्या 716 पहुंच गई है. इनमें 275 एक्टिव केस हैं, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 422 पहुंच चुका है. हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत भी हुई है और 11 लोग इलाज के लिए हिमाचल से बाहर रवाना हुए हैं.
कोरोना टेस्ट के लिए सोमवार को 866 लोगों के लिए गए सैंपल
हिमाचल में सोमवार को 866 लोगों के जांच के लिए कोरोना सैंपल लिए गए. इनमें शिमला आईजीएमसी में 218 टेस्ट हुए. सीआरआई कसौली में 57, टांडा मेडिकल कॉलेज में 223, आईएचबीटी में 204, नैरचौक मंडी में 75, नाहन में 30 और चंबा में 59 लोगों की जांच की गई है. सोमवार को किए गए टेस्ट में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 460 लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव है जबकि 399 की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.
प्रदेश में अब तक 65,1952 लोगों की कोरोना के लिए जांच