शिमलाः पहाड़ों की रानी शिमला अभी तक कोरोना संक्रमण से अछूता है. प्रदेश के अन्य जिलों में जहां आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. गनीमत है कि शिमला जिला में अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
बाहरी राज्यों से हालांकि लोगों के आने का सिलसिला जारी है. कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जहां से स्थिति पर नजर रखी जा रही है. अब तक कि बात करें तो शिमला जिला में 4,030 लोग होम क्वारंटाइन में है जबकि 217 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है.
वहीं, शुक्रवार को गोवा से आने वाले 77 लोगों को भी जिला प्रशासन द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा. सभी लोगों का शोघी बैरियर पर ही जांच की जाएगी और किसी मे कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा.
शिमला जिला सर्विलांस ऑफिसर डॉ. राकेश रोशन भारद्वाज ने कहा कि शिमला जिला में बाहर से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखनी जा रही है और रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थानगत क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. अब तक 217 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है जबकि 4030 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि गोवा से आने वाले लोगो की स्वास्थ्य की जांच के साथ ही उन्हें 14 दिन के लिए सांगटी में को-ऑपरेटिव बैंक के गेस्ट हाउस में रखा जाएगा. जहां 5 दिन के बाद सभी के कोविड-19 के सैंपल लिए जाएंगे.
इसके अलावा जिला के सभी एंट्री पॉइंट पर स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं और सभी लोगों की जांच की जा रही है. जिन लोगों में भी कोई लक्षण नजर आते हैं, उन्हें सीधे अस्पताल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-देश में कोरोना वॉरियर को बरसाए जा रहे फूल, हिमाचल में सरकार काट रही वेतन: मुकेश अग्निहोत्री