हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला में 210 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 104 ने कोरोना जीती जंग

By

Published : Dec 7, 2020, 9:15 PM IST

शिमला में 210 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं. इनमें 5 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. संक्रमित पुलिस कर्मचारी में 104 कोरोना से जंग जीत चुके हैं जबकि 98 पुलिस कमर्चारी अभी भी संक्रमित हैं. एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस जवानों का सीधा संपर्क लोगों के साथ रहता है. ऐसे में इनके कोरोना पॉजिटिव होने की ज्यादा संभावना रहती है

shimla police corona cases
shimla police corona cases

शिमलाःराजधानी शिमलामें कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शिमला में प्रतिदिन 150 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. पहाड़ों की रानी जहां सर्दियों में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता था. अब कम ही पर्यटक ही शिमला आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की चपेट में अब कोरोना फ्रंट वॉरियर्स पुलिस जवान भी आने लगे हैं.

यदि आंकड़ों की बात करें तो अब तक शिमला में लगभग 210 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित है. इनमें 5 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. संक्रमित पुलिस कर्मचारी में 104 कोरोना से जंग जीत चुके हैं जबकि 98 पुलिस कमर्चारी अभी भी संक्रमित हैं. इनमें 4 पुलिस अधिकारी, 1 इंस्पेक्टर, 2 सब-इंस्पेक्टर, 3 एएसआई, 16 हेड कॉन्स्टेबल, 60 कॉन्स्टेबल, 7 होम गार्ड, 4 कुक, 1 सफाई कर्मचारी शामिल है.

वीडियो.

इन थानों में हुए संक्रमित

कोरोना संक्रमण से एसपी ऑफिस शिमला में भी संक्रमण पहुंचा. एसपी ऑफिस 11 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा थानों की बात करें तो पुलिस लाइन केथू में 16, पुलिस रेपर्टिंग रूम मॉल 5, ट्रैफिक 7, सदर 17, छोटा शिमला थाना 6, बालूगंज थाना 1, न्यू शिमला 6, ढली 12, सुन्नी 2, महिला थाना 6, रोहड़ू 10, चिड़गांव 5, जुब्बल 12, रामपुर 37, झाकड़ी 11, ननखड़ी थाना 9, कुमारसैन 8, ठियोग 10, चौपाल 3, देहा थाने में 1 कोटखाई 7 मामले सामने आए हैं.

ये थाने चौकी हुए सील

फ्रंट वॉरियर पुलिस जवान के थाने में पुलिस कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद थानों को सील भी किया गया और सेनिटाइज करने के बाद ही उसे खोला गया. थानों में रामपुर, रोहड़ू, छोटा शिमला, न्यू शिमला, महिला थाना, लक्क्ड़ बाजार चौकी में कोरोना वायरस के मामले सामने के बाद उन्हें सील किया गया.

एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में रविवार शाम तक 202 पुलिस कर्मचारी आए हैं और आज भी 7 से 8 के लगभग पुलिस जवान संक्रमित हुए हैं. यानी 210 के लगभग पुलिस कर्मचारी संकंरित है. जिनमे 104 ठीक हो गए है 98 अभी भी संक्रमित है.

फील्ड में तैनात जवानों के हो रहे टेस्ट

प्रवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस जवानों का सीधा संपर्क लोगों के साथ रहता है. यातायात के अलावा नाका ड्यूटी में तैनात जवानों का लोगों से संपर्क हो जाता है. ऐसे में इनके कोरोना पॉजिटिव होने की ज्यादा संभावना रहती है. हालांकि पुलिस ने अपने जवानों को फिट रखने के लिए अलग से व्यवस्था भी की हुई है. फील्ड में तैनात जवानों के नियमित टेस्ट करवाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पांवटा साहिब में सीएम जयराम ने 94 करोड़ की दी सौगात, एक साल में पूरे होंगे सभी काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details