शिमलाःराजधानी शिमलामें कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शिमला में प्रतिदिन 150 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. पहाड़ों की रानी जहां सर्दियों में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता था. अब कम ही पर्यटक ही शिमला आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की चपेट में अब कोरोना फ्रंट वॉरियर्स पुलिस जवान भी आने लगे हैं.
यदि आंकड़ों की बात करें तो अब तक शिमला में लगभग 210 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित है. इनमें 5 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. संक्रमित पुलिस कर्मचारी में 104 कोरोना से जंग जीत चुके हैं जबकि 98 पुलिस कमर्चारी अभी भी संक्रमित हैं. इनमें 4 पुलिस अधिकारी, 1 इंस्पेक्टर, 2 सब-इंस्पेक्टर, 3 एएसआई, 16 हेड कॉन्स्टेबल, 60 कॉन्स्टेबल, 7 होम गार्ड, 4 कुक, 1 सफाई कर्मचारी शामिल है.
इन थानों में हुए संक्रमित
कोरोना संक्रमण से एसपी ऑफिस शिमला में भी संक्रमण पहुंचा. एसपी ऑफिस 11 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा थानों की बात करें तो पुलिस लाइन केथू में 16, पुलिस रेपर्टिंग रूम मॉल 5, ट्रैफिक 7, सदर 17, छोटा शिमला थाना 6, बालूगंज थाना 1, न्यू शिमला 6, ढली 12, सुन्नी 2, महिला थाना 6, रोहड़ू 10, चिड़गांव 5, जुब्बल 12, रामपुर 37, झाकड़ी 11, ननखड़ी थाना 9, कुमारसैन 8, ठियोग 10, चौपाल 3, देहा थाने में 1 कोटखाई 7 मामले सामने आए हैं.
ये थाने चौकी हुए सील