हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में स्कूल जा रहे 2 छात्रों को पिकअप ने मारी टक्कर, IGMC में उपचाराधीन - students collided with pickup

राजधानी शिमला में बुधवार को स्कूल जा रहे दो छात्रों को एक पिकअप ने टक्कर (collision with pickup) मार दी, जिसके चलते दोनों छात्र घायल हो गए. घायल में एक छात्रा अंजलि जबकि एक छात्र आदित्य है. घायल छात्रों को तुरन्त आईजीएमसी (igmc) लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डीएसपी हेडक्वार्टर कमल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पिकअप से टक्कर लगने के कारण 2 छात्रों को चोट लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

students collided with pickup
2 छात्रों को पिकअप से लगी टक्कर

By

Published : Nov 17, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 7:44 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में बुधवार को स्कूल जा रहे दो छात्रों को एक पिकअप ने टक्कर (collision with pickup) मार दी. इस हादसे में दोनों छात्र घायल हो गए हैं. घायल में एक छात्रा अंजलि (anjali) जबकि एक छात्र आदित्य (aditya) शामिल है. छात्रा अंजलि को थोड़ा ज्यादा चोटें आईं हैं, जबकि आदित्य को पैर में चोट लगी है. बता दें घायल छात्रों को तुरन्त आईजीएमसी (igmc) लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जाखू स्थित केवी स्कूल (kv school) की चढ़ाई में एक पिकअप जा रही थी. तभी पिकअप अचानक से बन्द हो गयी और रेलिंग के साथ खड़े दो छात्रों से टकरा गई, जिसमें आदित्य को पैर में चोट लगी है, जबकि अंजलि को आंख की तरफ चोट लगी है.

इस मामले में आईजीएमसी आपातकाल विभाग (igmc emergency ward) के सीएमओ डॉ सोमेश शर्मा (cmo dr. somesh sharma) ने बताया कि सुबह दो छात्र उनके पास लाए गए थे जिसमें एक को ज्यादा चोट लगी है, जबकि एक अन्य छात्र को हल्की चोट लगी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गयी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है.

वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर कमल शर्मा (dsp headquarter kamal sharma) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पिकअप से टक्कर लगने के कारण 2 छात्रों को चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-मंडी की जोई ठाकुर बनीं मिस हिमालय 2021, पैतृक गांव में खुशी का माहौल

Last Updated : Nov 17, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details