किन्नौर : कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जिला किन्नौर में पुलिस दिन-रात मैदान में डटी हुई हैं. ऐसे में अब होमगार्ड के दो सौ जवानों को पुलिस के सहयोग के लिए मैदान में उतारा गया है.
अब कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को होमगार्ड के जवान पुलिस की मदद करेंगें. इस बारे में किन्नौर के कमांडेंट होमगार्ड सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जिला किन्नौर में भी कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक की मांग पर होमगार्ड के 2 सौ जवानों को अपनी सेवाओं के लिए जिला के विभिन्न जगहों पर तैनात किया जाएगा.