शिमला: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को बरसात (rainy season in Himachal) हर साल गहरे जख्म देती है. हर साल भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हिमाचल को अरबों रुपये का नुकसान होता है. सैकड़ों लोग मौत का शिकार होते हैं और पशुधन की दुखद हानि होती है. इस साल अभी बरसात का सीजन शुरू हुआ ही है और तीन दिन में हिमाचल प्रदेश को एक करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. यही नहीं, बरसात के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राजस्व विभाग ने इस संदर्भ में रिपोर्ट भी जारी की है.
रिपोर्ट के अनुसार 30 जून से एक जुलाई के बीच चंबा में रोड एक्सीडेंट (Raod Accident in Chamba) में दो लोगों की मौत हुई है. हमीरपुर में सड़क दुर्घटना में एक और बिजली का करंट लगने से एक की मौत हुई. हमीरपुर जिले में कुल चार लोगों की मौत हुई है. इसी तरह कांगड़ा जिले में पहाड़ी से गिरने के कारण एक व्यक्ति को जान गंवानी पड़ी है. सिरमौर जिले में भी गिरने से एक व्यक्ति की की मौत हुई है. किन्नौर में एक, मंडी में तीन, सोलन में दो, ऊना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. कांगड़ा में एक व्यक्ति की सर्पदंश से मृत्यु हुई. प्रदेश में पहाड़ी से गिरने के कारण चार लोगों को जान गंवानी पड़ी.
कुल नौ लोगों की मौत दुर्घटनाओं में हुई. इस दौरान कुल 20 लोग घायल भी हुए हैं. सोलन में सबसे अधिक 8 व्यक्ति बरसात के कारण घायल हुए हैं. शिमला में चार, लाहौल-स्पीति, मंडी व ऊना में दो-दो लोग घायल हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 13 पशुधन की हानि हुई है. छह गौशालाएं भी ध्वस्त हुई हैं.