हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में स्क्रब टायफस से 16 साल की बच्ची की मौत, अब तक हो 8 लोग गवां चुके हैं जान

आईजीएसी में शुक्रवार देर रात स्क्रब टायफस के कारण 16 साल की बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है.  शनिवार को भी 40 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से चार लोगों के स्क्रब टायफस के पॉजीटिव लक्षण पाए गए.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 21, 2019, 3:16 PM IST

शिमला: प्रदेश में स्क्रब टायफस जानलेवा होता जा रहा है. आईजीएसी में शुक्रवार देर रात स्क्रब टायफस के कारण 16 साल की बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को16 साल की बच्ची आईजीएमसी में इलाज के लिए आई थी, लेकिनइलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका को 12 सितंबर को इलाज के लिए मंडी से आईजीएमसी लाया गया था, जहां उसमें स्क्रब टायफस के पॉजीटिव लक्षण होने की पुष्टि हुई थी.

आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि शनिवार को भी 40 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से चार लोगों के स्क्रब टायफस के पॉजीटिव लक्षण पाए गए.

बता दें कि आईजीएमसी में अब तक 1730 लोगों के ब्लड की जांच की गई है, जिसमें से 158 स्क्रब टायफस के मामले पाॉजीटिव पाए गए हैं. वहीं, 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details