शिमला: प्रदेश में स्क्रब टायफस जानलेवा होता जा रहा है. आईजीएसी में शुक्रवार देर रात स्क्रब टायफस के कारण 16 साल की बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को16 साल की बच्ची आईजीएमसी में इलाज के लिए आई थी, लेकिनइलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका को 12 सितंबर को इलाज के लिए मंडी से आईजीएमसी लाया गया था, जहां उसमें स्क्रब टायफस के पॉजीटिव लक्षण होने की पुष्टि हुई थी.