नाहन: सिरमौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. हालांकि जिला में व्यापक स्तर पर कोरोना की सैंपलिंग भी की जा रही है. जिसके तहत अब तक क्षेत्र में करीब 25 प्रतिशत सैंपलिंग की जा चुकी है. शुक्रवार को मेडिकल काॅलेज से मिली रिपोर्ट के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब, कालाअंब और नाहन से 10 नए कोरोना पाॅजीटिव के मामले सामने आए हैं, जबकि नौ लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है.
शुक्रवार को 10 नए मामलों में सात पुरूष व तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनकी उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच है. इन मामलों में पांच पांवटा साहिब, चार कालाअंब के विभिन्न क्षेत्रों व एक मामला नाहन से सामने आया है. वहीं, कोरोना से ठीक हुए नौ मामलों में 28 से 65 साल के लोग शामिल हैं. ऐसे में बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से कोविड-19 के बचाव को लेकर नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील है.