हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप, ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें - छोटे बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी

जिला सिरमौर के नाहन, पांवटा साहिब, कालाअंब आदि मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों व बुजुर्गों को पेश आ रही है. अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए सर्दी के मौसम को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

weather change in sirmour district
मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप

By

Published : Dec 19, 2019, 3:58 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों को घने कोहरे की वजह से शीतलहर का प्रकोप काफी बढ़ गया है. जिला के नाहन, पांवटा साहिब, कालाअंब आदि मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों व बुजुर्गों को पेश आ रही है. अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए सर्दी के मौसम को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नाहन मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल चिकित्सक डॉ. डीडी शर्मा ने कहा कि सर्दी को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज में विशेष जागरूक शिविर के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है, जिसके तहत बच्चों व बुजुर्गों को विशेष तौर पर गर्म कपड़े पहनने की हिदायत दी जा रही है.

वीडियो

इसके अलावा अस्पताल में मरीजों के लिए हीटर व कंबल आदि की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में रात के समय बंद कमरे में हीटर व अंगीठी आदि को जलता हुआ न छोड़ें, क्योंकि यह खतरनाक साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details