हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में पानी की समस्या होगी खत्म, 7 करोड़ की लागत से बनने वाले डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से बुझेगी प्यास

गिरी पेयजल योजना का पानी लोगों के घरों तक पहुंचाने और पानी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सात करोड़ की लागत से नया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बिछाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बताया कि इस योजना को फ्यूचर ऑफ नाहन नाम दिया गया है. साथ ही शहर में 13 रेजरवायर टैकों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 4 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल

By

Published : Nov 23, 2019, 9:32 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन में पानी की समस्या का पूर्ण समाधान करने के लिए सात करोड़ की लागत से नया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बिछाया जाएगा. ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दी.

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बताया कि गिरी पेयजल योजना का पानी लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए नया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का कार्य शुरू किया जा चुका है और इसके लिए प्रदेश सरकार ने साढ़े सात करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है.

राजीव बिंदल ने बताया कि शहर में 13 रेजरवायर टैकों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 4 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और योजना को फ्यूचर ऑफ नाहन नाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि टैंकों की स्टोरेज क्षमता बढ़ाने और नए डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के बनने से 15 साल तक शहर की जनसंख्या बढ़ने के बावजूद भी पानी की समस्या नहीं आएगी.

वीडियो

राजीव बिंदल ने बताया कि एसडीएम ऑफिस के पास 4 लाख व 2.20 लाख लीटर क्षमता के दो स्टोरेज टैंकों का निर्माण किया जाएगा. साथ ही डीसी ऑफिस के पास 2.20 व 1.30 लाख लीटर, रानी का बाग में 2.60 लाख लीटर, जड़जा में 1 लाख लीटर, फाउंडी में 1.50 लाख लीटर नए टैंकों का निर्माण किया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि प्रताप भवन में स्थित स्टोरेज टैंक का जीर्णोद्धार करके उसकी क्षमता 2.50 लाख लीटर की जाएगी. इसके अलावा लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास बने पुराने स्टोरेज टैंक का जीर्णोद्धार करके टैंक की क्षमता को 3.27 लाख लीटर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details