पांवटा साहिबःउपमंडल पांवटा के अंतर्गत पुलिस ने दो महिलाओं को अवैध शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों ही महिलाएं अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब बेचने में संलिप्त थीं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की कुन्ता देवी निवासी खोड़ोवाला अवैध शराब का कारोबार करती है, जिसके तहत पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से 35 लीटर अवैध शराब बरामद की. इसके अलावा दूसरे मामले में एक अन्य महिला मीनू गांव सतौन उम्र 39वर्ष को भी 26 लीटर अवैध शराब सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.