हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में 2 और लोगों ने कोरोना को दी मात, जिला में अब एक्टिव केस 8 - कोरोना संक्रमण से ठीक

सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में शुक्रवार को दो लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 10 से घटकर 8 हो गई है. अब तक जिला में कोरोना पाॅजिटिव के 40 मामले सामने आ चुके हैं.

coronavirus positive in sirmaur
coronavirus positive in sirmaur

By

Published : Jul 3, 2020, 9:40 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला के लिए शुक्रवार को एक राहत भरी खबर है. जिला में 2 और लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. दोनों ही व्यक्ति पाॅजिटिव आने के बाद 10 दिनों के भीतर ठीक हुए हैं. लिहाजा अब जिला में एक्टिव केस की संख्या 8 रह गई है.

जानकारी देते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में आज दो लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 10 से घटकर 8 हो गई है.

उन्होंने बताया कि आज ठीक हुए लोगों में शिलाई का 24 वर्षीय युवक और हरिपुर मोहल्ला नाहन की 25 वर्षीय युवती शामिल है. डीसी ने बताया कि पॉजिटिव आने के 10 दिन बाद इन दोनों के पहले फॉलोअप सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है. इन 2 लोगों के ठीक होने के बाद अब जिला में एक्टिव केस 8 बचे हैं.

डीसी के अनुसार कोविड केयर सैंटर में संक्रमित व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए डाइट प्लान में परिवर्तन किया गया है. साथ ही आयुष किट भी उपलब्ध करवाई जा रही है. यही वजह है कि अब जिला में संक्रमित व्यक्ति जल्द ठीक हो रहे हैं. पहले 2 मामले ठीक होने में 25 दिन से ज्यादा का समय लगा था, लेकिन अब 10 से 15 दिनों में संक्रमित व्यक्ति ठीक हो रहे हैं.

गौरतलब है कि अब तक जिला में कोरोना पाॅजिटिव के 40 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 25 कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं जबकि 7 मामले हरियाणा में माइग्रेट किए गए है. वहीं अब एक्टिव केस 8 बचे है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में बिजली बोर्ड को हुआ नुकसान, सीएम ने केंद्र से मांगा 540 करोड़ का लोन
ये भी पढ़ें-शिमला सहित कई क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश, तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details