हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में दर्दनाक हादसा, कुंड में डूबने से दो भाइयों की मौत - SHO Yogendra Singh

नाहन में कुंड में डूबने से दो युवाओं की मौत हो गई है. दोनों रिश्ते में भाई थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुंड से दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.

नाहन में डूबने से दो की मौत,
नाहन में डूबने से दो की मौत,

By

Published : Aug 11, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 8:37 PM IST

नाहन: कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत बर्मापापड़ी पंचायत में बुधवार को दो युवाओं की गुरलिया कुंड में डूबने से मौत हो गई. दोनों रिश्ते में भाई लगते थे. हादसा कैसे हुआ, इसकी पुलिस अभी जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कालाअंब से कुछ युवक बर्मापापड़ी पंचायत में गुलरिया कुंड में नहाने गए थे. इसी बीच रास्ते में एक युवक को मधुमक्खी ने काट लिया. कुछ युवक वहीं रुक गए, जबकि दो युवक जो रिश्ते में भाई थे, कुंड में नहाने के लिए पहुंच गए.

बताया जा रहा है कि बिजनौर क्षेत्र का रहने वाला मृतक कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में एक उद्योग में कार्यरत था. उसी के पास कुछ समय बिताने के लिए हरिद्वार से उसका चचेरा भाई भी आया हुआ था. उन दोनों की डूबने से मौत हो गई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों को नहीं बचाया जा सका.

दोनों शवों को कुंड से बाहर निकाल लिया गया है. कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों युवक कालाअंब से कुंड में नहाने आए हुए थे. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बरसात के मौसम में कुंड और नदी-नालों की तरफ ध्यान से जाने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें:किन्नौर हादसा: राहत-बचाव कार्य के लिए हरियाणा और उत्तराखंड से आ रहे चॉपर

ये भी पढ़ें:दलित शोषण मुक्ति मंच का विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन, इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष को घेरा

Last Updated : Aug 11, 2021, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details