नाहन: कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत बर्मापापड़ी पंचायत में बुधवार को दो युवाओं की गुरलिया कुंड में डूबने से मौत हो गई. दोनों रिश्ते में भाई लगते थे. हादसा कैसे हुआ, इसकी पुलिस अभी जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कालाअंब से कुछ युवक बर्मापापड़ी पंचायत में गुलरिया कुंड में नहाने गए थे. इसी बीच रास्ते में एक युवक को मधुमक्खी ने काट लिया. कुछ युवक वहीं रुक गए, जबकि दो युवक जो रिश्ते में भाई थे, कुंड में नहाने के लिए पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि बिजनौर क्षेत्र का रहने वाला मृतक कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में एक उद्योग में कार्यरत था. उसी के पास कुछ समय बिताने के लिए हरिद्वार से उसका चचेरा भाई भी आया हुआ था. उन दोनों की डूबने से मौत हो गई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों को नहीं बचाया जा सका.