हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में भारी बारिश का कहर, कार पर गिरे दो पेड़ - तापमान

उपमंडल पांवटा साहिब में बारिश की वजह से दो पेड़ एक साथ कार पर गिर गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

कार पर गिरे पेड़

By

Published : Jul 25, 2019, 9:55 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में देर रात से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में उपमंडल पांवटा साहिब में बारिश की वजह से दो पेड़ एक साथ कार पर गिर गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

उपमंडल पांवटा साहिब में बारिश की वजह दो पेड़ एक साथ एक कार पर गिरने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके अलावा हादसा होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

वीडियो

ये घटना किशनपुर के पास की है. भारी बारिश के कारण पांवटा साहिब में गिरे पेड़ों की वजह से शिलाई मार्ग बाधित हो गया है. साथ ही पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

प्रदेश में जगह-जगह भारी बारिश के चलते लोगों को सफर करने में काफी मुसीबतें झेलनी पड़ रही है. साथ ही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. इसके अलावा भारी बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details