हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 am - हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

हिमाचल परिवहन निगम में कंडक्‍टरों के 568 पदों के लिए रविवार को हुई लिखित परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने से ये भर्ती प्रक्रिया विवादों में आ गई है. हिमाचल प्रदेश में सोमवार से बोर्ड की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. नवरात्रि के तीसरे दिन देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा-आराधना की जाती है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh till @ 9 am
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 19, 2020, 8:57 AM IST

कंडक्टर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामला जांच में जुटी पुलिस

हिमाचल परिवहन निगम में कंडक्‍टरों के 568 पदों के लिए रविवार को हुई लिखित परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने से ये भर्ती प्रक्रिया विवादों में आ गई है. शिमला के एक निजी विश्वविद्यालय में बने सेंटर में एग्जामिनर ने एक अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र की मोबाइल से फोटो खींचते हुए पकड़ा है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

कंडक्टर भर्ती परीक्षा: प्रश्न पत्र लीक मामले में CM ने दिए जांच के आदेश

हिमाचल परिवहन निगम में कंडक्‍टरों के 568 पदों के लिए रविवार को हुई लिखित परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने से ये भर्ती प्रक्रिया विवादों में आ गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल पथ परिवहन निगम में कंडक्टरों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

सोमवार से 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए खोले जा रहे हैं स्कूल

हिमाचल प्रदेश में सोमवार से बोर्ड की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करते हुए छात्रों की नियमित कक्षाएं स्कूलों में लगाई जाएंगी.

नवरात्रि के तीसरे दिन देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की इस तरह करें पूजा
नवरात्रि के तीसरे दिन देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा-आराधना की जाती है. नवरात्रि में दुर्गा-उपासना के तीसरे दिन की पूजा का विशेष महत्व होता है. नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्रि के दौरान मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है.

कोरोना के आगे आस्था भारी चिंतपूर्णी मां के दर भक्तों की भीड़

शारदीय नवरात्रों के चलते माता रानी के दरबार में श्रदालुओं की भीड़ लगी हुई है. शनिवार को नवरात्रि के पहले दिन जहां 12 हजार के करीब श्रद्धालु माता रानी का आर्शीवाद लेने पहुंचे, वहीं रविवार दूसरे दिन भी मां के दर पर भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है.

चंबा DC ने जारी किए नवगठित ग्राम पंचायतों के वार्डों के नाम और परिसीमन के अंतिम आदेश

उपायुक्त विवेक भाटिया ने पंचायती राज( निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 3, 4, 5 और 6 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के सभी विकास खंडों में नवगठित ग्राम पंचायतों के वार्डों के नाम और वार्डों के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए हैं. आदेश की प्रति को संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट पर लगाने के भी आदेश जारी किए गए हैं ताकि जनसाधारण को पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.

बिलासपुर: भरत भूषण सब्जियों की खेती से बने आत्मनिर्भर कमा रहे लाखों रुपये

झंडुता तहसील के तहत गांव फगोग के किसान भरत भूषण ने फसल विविधिकरण के माध्यम से कृषि को आजीविका व रोजगार सृजन का नया मॉडल स्थापित किया है. भरत भूषण को आत्मनिर्भर बनाने में हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण परियोजना जायका के तहत कार्य शुरू किया गया.

कांग्रेस कमेटी एससी विभाग ने किया आनी ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार

आनी में कांग्रेस ने एससी विभाग की कार्यकारिणी का विस्तार किया है. ब्लॉक कार्यकारणी में गोकल चन्द आजाद को कोषाध्यक्ष व श्याम सिंह भारती को प्रेस सचिव बनाया गया. ब्लॉक अध्यक्ष किशोरी लाल ने कहा कि पार्टी को मबूती प्रदान करने के लिए आने वाले दिनों में काम किया जाएगा.

होली में उद्यान व कृषि विभाग में रिक्त पड़े अधिकािरियों के पद

फल उत्पादक संघ भरमौर ने एक बैठक कर उद्यान और कृषि विभाग के कार्यालय रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया है. फल उत्पादक संघ का कहना है कि अधिकारियों के न होने से उन्हें सरकारी योजनाओ का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है और वह इन दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धांलुओं का तांता

प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को बड़ी संख्या श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचे. मंदिर में इस कोरोना वायरस के नियमों का भी पालन किया गया. अतिरिक्त मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने बताया कि 10 सितंबर से बाबा का दरबार खुला है. तब से लेकर 18 अक्टूबर तक बाबा जी के दरबार में 45 हजार के करीब श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details