हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 5 PM - हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

नववर्ष की पूर्व संध्या पर रिज मैदान को बंब से उड़ाने की धमकी का अलर्ट बहुत ही विश्वसनीय सूत्रों से आया था. यह बात मुख्यमंत्री (CM Jairam on Bomb Threat) जयराम ठाकुर ने शनिवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यह अलर्ट देर शाम हमरे पास पहुंचा था. जिसके बाद प्रशासन (Shimla Bomb Blast Threat) से जल्द से जल्द रिज मैदान को खाली करवाया. न्यू ईयर के जश्न के बीच अचानक रिज मैदान से पर्यटकों को जाने के लिए (vacating Ridge by shimla police) कह देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बात हिमाचल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने (Kuldeep Rathore reaction on vacating Ridge) कही. उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार को विफल करार देते हुए कहा कि यदि सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा को लेकर कोई इनपुट दिया था तो समय रहते कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया. पढ़ें शाम 5 बजे तक की खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 1, 2022, 5:05 PM IST

Shimla Bomb Blast Threat: हिमाचल सरकार को विश्वसनीय सूत्रों से मिला था अलर्ट

नववर्ष की पूर्व संध्या पर रिज मैदान को बंब से उड़ाने की धमकी का अलर्ट बहुत ही विश्वसनीय सूत्रों से आया था. यह बात मुख्यमंत्री (CM Jairam on Bomb Threat) जयराम ठाकुर ने शनिवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यह अलर्ट देर शाम हमरे पास पहुंचा था. जिसके बाद प्रशासन (Shimla Bomb Blast Threat) से जल्द से जल्द रिज मैदान को खाली करवाया. उन्होंने कहा कि इसके लिए चंडी मंदिर से बम डिफ्यूज स्क्वायड भी बुलाया गया था.

शिमला के रिज मैदान को खाली करवाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, कोई अलर्ट था तो समय रहते क्यों नहीं उठाया कदम : कुलदीप राठौर

न्यू ईयर के जश्न के बीच अचानक रिज मैदान से पर्यटकों को जाने के लिए (vacating Ridge by shimla police) कह देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बात हिमाचल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने (Kuldeep Rathore reaction on vacating Ridge) कही. उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार को विफल करार देते हुए कहा कि यदि सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा को लेकर कोई इनपुट दिया था तो समय रहते कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया.

ऊना में दर्दनाक हादसा: ट्रक से मार्बल उतारते समय दो मजदूर की मौत, जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे तीन घायल

ऊना में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय भवन में बड़ा हादसा (una unloading marble accident) हो गया. हादसे में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के रहने वाले दो मजदूर की दर्दनाक मौत ( two labourers killed in una) हो गई. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका उपचार चल रहा है. यह हादसा ट्रक से मार्बल उतारते समय पेश (labourers buried under marble in una) आया है. घटना की जानकारी मिलते ही प्राशनिक अधिकारियों सहित छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी घटनास्थल पर पहुंचे थे.

HP Congress Annual Calendar: स्व. वीरभद्र सिंह की स्मृति में हिमाचल कांग्रेस ने जारी किया वार्षिक कलेंडर, प्रतिभा सिंह ने किया विमोचन

वीरभद्र सिंह एक ऐसे नेता थे जो लोगों के दिलों पर राज करते थे. भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा किया गया काम हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा. यह बात सांसद प्रतिभा सिंह ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की स्मृति में हिमाचल कांग्रेस द्वार वार्षिक कलेंडर का विमोचन (Himachal Congress released annual calendar) करते हुए कही. वहीं, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी रैली को लेकर भी जुबानी हमला बोला.

Temples in Shimla: नववर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मंदिरों में नवाया शीश, दिन भर लगी रही भीड़

राजधानी शिमला में नववर्ष के पहले दिन लोगों ने अपने दिन की शुरूआत मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ की. सैंकड़ों की तादाद में लोग नववर्ष के पहले दिन मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. ईश्‍वर की आराधना कर नए साल की शुरुआत (Tourist visited Temples in Shimla) करने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही मंदिरों में लोग पहुंचने शुरू हो गए थे. हालांकि कई जगह शारीरिक दूरी का पालन भक्‍त ने स्‍वयं किया, लेकिन कई मंदिरों में लोगों को परेशानी भी हुई. शहर के जाखू मंदिर, संकट मोचन, तारादेवी व कालीबाड़ी मंदिर में लोगों की भीड़ पूरे दिन भर लगी रही.

National competition in Dhalpur: ढालपुर में कबड्डी व बास्केटबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का हुआ आगाज

नव वर्ष 2022 के साथ-साथ जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर (National competition in Dhalpur) के खेल मैदान में कबड्डी (Kabaddi National competition in kullu) व बास्केटबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आगाज भी हो गया (Basketball National competition in kullu) है. बता दें इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की 1 दर्जन से अधिक टीमें भाग ले रही हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है.

Ranbir Nikka visited Nurpur city: नूरपुर की जनता ही टिकट देती है और NURPUR की जनता ही जीताना जानती है: निक्का

2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए नूरपुर में भाजपा महामंत्री रणबीर सिंह निक्का सक्रिय हो गए हैं. अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने के लिए शनिवार को निक्का ने कार्यकर्ताओं सहित नूरपुर शहर का दौरा किया और इस दौरान लोगों को (Ranbir Nikka visited Nurpur city) नववर्ष की बधाई देने के साथ उन्हें मिठाई भी बांटी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब नूरपुर की जनता ने बदलाव का मन बनाया है और जल्द ही जनता इसका उदाहरण भी उन नेताओं के देगी जिन्होंने आज तक कोई विकास नहीं किया.

PAHAL CANTEEN IN UNA: पांच दिव्यांग दिखा रहे समाज को दिशा, सफलतापूर्वक चला रहे 'पहल' कैंटीन

जिला प्रशासन के सहयोग से मिनी सचिवालय ऊना के परिसर में "पहल" नाम से एक कैंटीन शुरू की गई है जिसका संचालन पांच दिव्यांगों द्वारा (PAHAL CANTEEN IN UNA) किया जा रहा है. कैंटीन में सेवाएं देने वाले सभी दिव्यांग युवकों ने खुद को साबित करके औरों को भी प्रेरणा दी है. यह सभी दिव्यांग युवक दसवीं तक शिक्षित हैं जिसके बाद इन्हें जिला ऊना में केंद्र सरकार द्वारा स्थापित विकलांग पुर्नवास केंद्र के माध्यम से (Handicapped Rehabilitation Center Una) ट्रेनिंग करवाई गई.

अटल श्रेष्ठ योजना में नगर परिषद नाहन बनी हिमाचल का 'सिरमौर', झटका 1 करोड़ का इनाम

हिमाचल सरकार द्वारा शहरी विकास निदेशालय के माध्यम से चलाई जा रही अटल श्रेष्ठ योजना में इस बार देश की सबसे पुरानी नगर परिषदों में शुमार नाहन नगर परिषद हिमाचल (Municipal Council Nahan) का सिरमौर बनी है. योजना के तहत नगर परिषद (Municipal Council Nahan got reward) ने प्रदेश भर में अव्वल स्थान प्राप्त कर एक करोड़ रुपये का इनाम झटका है. मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि अटल श्रेष्ठ योजना के तहत सराहनीय कार्य करने के लिए नाहन नगर परिषद को प्रदेश भर में अव्वल स्थान के लिए चुना गया है. स्वच्छता सहित हाउस टैक्स, किराया वसूली, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा अन्य जनहित से जुड़ी सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

Shimla Bomb Threat: शिमला में हालत सामान्य, रिज पर मस्ती करते दिखे पर्यटक

शनिवार को रिज मैदान पर पर्यटक मस्ती करते नजर आए. रिज पर फ‍िर से पर्यटकों की चहल पहल शुरू हो गई. हालांकि पुलिस व खुफ‍ियां एजेंसियां धमकी को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस की ओर से हर संदिग्‍ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. रिज व माल के चप्पे चप्पे पर पुलिस खाकी व सादे लिवास में मौजूद हैं और हर व्यक्ति पर नजर बनाए हुए है. यही नहीं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जा रही (Shimla terror attack case) है.


ये भी पढ़ें:LEOPARD CAUGHT IN SHIMLA: शिमला में वन विभाग की टीम को मिली सफलता, पकड़ा गया तेंदुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details