आश्रय शर्मा ने कांग्रेस युवा रोजगार यात्रा सदस्य के पद से इस्तीफा दिया, जानिए वजह
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने युवा रोजगार यात्रा सदस्य (Congress Yuva Rozgar Yatra) के पद से इस्तीफा दिया है. कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखते हुए आश्रय शर्मा ने कहा है कि, 'शिमला के पार्टी नेताओं द्वारा मंडी जिले में लगातार हस्तक्षेप के कारण यह निर्णय लिया गया है. मैं विशेष रूप से पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.'
'भाजपा में शामिल हो रहे किसी भी नेता को नहीं दिया गया है टिकट का आश्वासन, न डरें पुराने कार्यकर्ता'
हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के मद्देनजर भाजपा की बैठकों और रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना सोलन (Avinash Rai Khanna in Solan) पहुंचे. सोलन पहुंचने पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा में जो भी व्यक्ति शामिल हो रहा है उसे टिकट देने का आश्वासन नहीं दिया गया है, ऐसे में पुराने कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है.
हिमाचल में लगातार लंपी वायरस के मामले (Lampy Virus cases in Himachal) बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में लंपी वायरस से मरने वाले पशुओं की संख्या बढ़कर 2,630 पहुंच गई है जबकि अभी भी 35,147 एक्टिव केस हैं. लंपी वायरस को लेकर प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ने लगी है. वहीं, लंपी वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र ने प्रदेश सरकार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने इस बाबत केंद्रीय पशुपालन राज्य मंंत्री संजीव कुमार बालियान से बात की. जिसके बाद संजीव कुमार बालियान ने केंद्रीय टीम (Animal Husbandry Ministry team) को प्रदेश के दौरे पर भेजने का निर्णय लिया है.
HP Assembly Elections: नाचन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से टिकट के दावेदारों की लंबी फौज
कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हिमाचल विधानसभा चुनाव में (HP Assembly Elections) जमीनी स्तर का नेता उतारना चाहता है. विधानसभा चुनावों में उसी को टिकट दिया जाएगा जिसे जनता चाहती हो. यह बात शनिवार को कांग्रेस पार्टी केंद्रीय चुनाव कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार ने गांधी भवन मंडी में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के उपरांत कही. पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि मंडी जिले में एक विधानसभा क्षेत्र से 5 से 10 कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है.
भाजपा के मिशन रिपीट को डिफीट में बदलेगी कांग्रेस: प्रतिभा सिंह
हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस भाजपा एक दूसरे पर आए दिन निशाने साध रही है. भाजपा जहां मिशन रिपीट का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा के मिशन रिपीट को मिशन डिफीट में बदलने का दावा किया है और सरकार पर कर्मचारियों अधिकारियों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस भाजपा के मिशन रिपीट को डिफीट में बदलेगी.
12 सितंबर को मंडी से विक्रमादित्य सिंह करेंगे रोजगार संघर्ष यात्रा का आगाज