हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पच्छाद में सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 3 लोग घायल - सिरमौर में कार एक्सीडेंट

सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल में कार खाई में गिरने (Car accidet in Pachhad) से 3 लोग घायल हो गए. खनागन में जैसे ही कार करीब 400 फीट खाई में गिरी, तो स्थानीय लोग कार गिरने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया.

Three people injured in road accident in Pachhad
पच्छाद में सड़क हादसे में तीन लोग घायल

By

Published : Jan 11, 2022, 6:29 PM IST

नाहन: जिला के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत लाना भलटा के गांव लाना मियू से आईजीएमसी शिमला के लिए रोगी को ले जा रही कार खनागन मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त (car fell into ditch in Pachhad ) हो गई. इस कार हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार खनागन में जैसे ही कार करीब 400 फीट खाई में गिरी, तो स्थानीय लोग कार गिरने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे.

मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने देखा कि कार काफी दूर जाकर बान के पेड़ से फंसी हुई है. सभी ग्रामीण खाई में उतरे और उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सड़क तक पहुंचाया. इसके साथ ही 108 एंबुलेंस व पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई. हादसे के बाद स्थानीय वाहनों में घायलों को सिविल अस्पताल सराहां (Civil Hospital Sarahan) पहुंचाने की व्यवस्था की गई. बीच रास्ते तक एंबुलेंस भी पहुंच गई थी. इसके बाद घायलों को एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया.

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार लाना मीयू से रूटीन चेकअप के लिए परिवार के लोग मरीज को शिमला आईजीएमसी ले जा रहे थे. इसी दौरान वैगनार कार नंबर एचपी16ए-1722 करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 57 वर्षीय भीम सिंह गांव लाना मीयू, 36 वर्षीय बलदेव सिंह गांव लाना मीयू व 37 वर्षीय नित्यानंद गांव चनालग को गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें:माइनस तापमान में भी बूस्टर डोज लगाने पहुंचे लोग, किन्नौर में किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य भी हुआ पूरा

बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद पहले बलदेव सिंह को नाहन रेफर किया गया है. उसके कुछ ही समय बाद भीम सिंह व नित्यानंद को भी नाहन रेफर कर दिया गया है. वहीं, पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी (Pachhad Police Station Incharge On Accident) सुभाष कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज (road accident in simaur District) करके छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:शिमला में बर्फबारी के दूसरे दिन भी लोगों की मुश्किलें नहीं हुई कम, सड़कों पर फिसलन बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details