नाहन: जिला के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत लाना भलटा के गांव लाना मियू से आईजीएमसी शिमला के लिए रोगी को ले जा रही कार खनागन मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त (car fell into ditch in Pachhad ) हो गई. इस कार हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार खनागन में जैसे ही कार करीब 400 फीट खाई में गिरी, तो स्थानीय लोग कार गिरने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे.
मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने देखा कि कार काफी दूर जाकर बान के पेड़ से फंसी हुई है. सभी ग्रामीण खाई में उतरे और उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सड़क तक पहुंचाया. इसके साथ ही 108 एंबुलेंस व पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई. हादसे के बाद स्थानीय वाहनों में घायलों को सिविल अस्पताल सराहां (Civil Hospital Sarahan) पहुंचाने की व्यवस्था की गई. बीच रास्ते तक एंबुलेंस भी पहुंच गई थी. इसके बाद घायलों को एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया.
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार लाना मीयू से रूटीन चेकअप के लिए परिवार के लोग मरीज को शिमला आईजीएमसी ले जा रहे थे. इसी दौरान वैगनार कार नंबर एचपी16ए-1722 करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 57 वर्षीय भीम सिंह गांव लाना मीयू, 36 वर्षीय बलदेव सिंह गांव लाना मीयू व 37 वर्षीय नित्यानंद गांव चनालग को गंभीर चोटें आई हैं.