हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में 20 बकरियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल क्षेत्र में चोरों द्वारा गुतनपुर गांव के जंगल से बकरियां चुराने का मामला सामने आया है. बकरियों की कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है.

By

Published : Dec 18, 2019, 4:20 AM IST

Updated : Dec 18, 2019, 8:58 AM IST

theft case in paonta sahib
कॉन्सेप्ट इमेज

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल क्षेत्र में चोरों द्वारा गुतनपुर गांव के जंगल से बकरियां चुराने का मामला सामने आया है. बकरियों की कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है.

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को शिमला के रोहड़ू निवासी जियालाल ने पांवटा साहिब थाना में मामला दर्ज करवाया है कि वो अपनी भेड़, बकरियां क्षेत्र के गुतनपुर गांव के जंगल में हर साल चुगाने के लिए लाते हैं, लेकिन इस बार मौसम खराब होने के कारण चोरों ने उनकी 20 बकरियां चोरी की हैं. उन्होंने बताया कि बकरियों को चुगाने के लिए सुरेंद्र नामक व्यक्ति था, लेकिन चोर उसे चकमा देने में कामयाब हो गए हैं.

वीडियो

डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि बकरियां 10 तारीख को जंगल से गुम हो गई थी, लेकिन पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Dec 18, 2019, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details