हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर की सभी ग्राम पंचायतों में हुई विशेष ग्राम सभाएं, इन अहम मुद्दों पर बनाई योजना - नाहन विधानसभा क्षेत्र

सिरमौर जिले की सभी 259 पंचायतों में आज शुक्रवार को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया. इन विशेष ग्राम सभाओं में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत वर्षा जल को एकत्रित करने, वर्षा जल के संरक्षण के लिए कार्य योजनाएं एवं गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि पंचायत में विकास योजना व मनरेगा के तहत तैयार कार्य योजना में इन्हें शामिल किया जा सके.

gram panchayats of Sirmaur
सिरमौर की सभी ग्राम पंचायतों में हुई विशेष ग्राम सभाएं

By

Published : Apr 8, 2022, 4:18 PM IST

नाहन:सिरमौर जिले की सभी 259 पंचायतों में आज शुक्रवार को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम के निर्देशों के बाद यह ग्राम सभाएं आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर ग्राम सभाओं ने विस्तृत योजना तैयार की.

इन विशेष ग्राम सभाओं में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत वर्षा जल को एकत्रित करने, वर्षा जल के संरक्षण के लिए कार्य योजनाएं एवं गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि पंचायत में विकास योजना व मनरेगा के तहत तैयार कार्य योजना में इन्हें शामिल किया जा सके.

वीडियो.

इसी कड़ी में नाहन विधानसभा क्षेत्र (Nahan Assembly Constituency) में भी ग्राम सभाएं रखी गई थी. नाहन ग्राम पंचायत की ग्राम सभा पंचायत प्रधान सुषमा सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जल शक्ति अभियान के तहत दिए गए विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए योजना तैयार की गई. इस दौरान वार्ड सदस्यों सहित लोगों को पानी की किट के माध्यम से जल गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण भी दिया गया.

नाहन ग्राम पंचायत की प्रधान सुषमा सैनी, उपप्रधान जय प्रकाश व वार्ड सदस्य अमृता ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद आयोजित ग्राम सभा में जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल को एकत्रित करने के साथ-साथ इस पानी की कैसे इस्तेमाल में लाया जा सके, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही वर्षा जल संरक्षण के बारे में भी योजना तैयार की गई. पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से भी वर्षा जल संरक्षण में अपना योगदान देने का आह्वान किया.

कुल मिलाकर आज की विशेष ग्राम सभाओं में जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल संरक्षण अहम मुद्दा था, जिसको लेकर ग्राम सभाओं ने अपनी कार्य योजनाएं तैयार की. साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details