नाहन:जिला सिरमौर के नवनियुक्त एसपी रमन कुमार मीणा ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाना और जिले में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा. एसपी सिरमौर सोमवार शाम मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से बात (SP Sirmaur Raman Kumar Meena) करते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहा कि लॉ एन्ड ऑर्डर के साथ-साथ आने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर 3 राज्यों की सीमाओं से सटा हुआ है, जिसके चलते यहां चुनाव के दौरान सीमा के भीतर प्रवेश करने वाले पर विशेष नजर रखी जाएगी, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की असंवैधानिक गतिविधियां न हो सके. इसके अलावा उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिले में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा और अवैध खनन में इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों का चालान काटने की बजाय उन्हें कंपाउंड किया जाएगा.