नाहन: अपने एक दिवसीय चुनावी दौरे पर सिरमौर पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने नाहन के ऐतिहासिक बड़ा चौक बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.
मंच से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वर्तमान मुख्यमंत्री तंज कसते हुए कहा कि जयराम ठाकुर कहते हैं कि वीरभद्र सिंह ने इस तरह से स्कूल खोले, जैसे रेवड़ियां बांटी जाती हैं. इससे जयराम ठाकुर को क्या तकलीफ है. उन्होंने कहा कि रेवड़ियां बांटी, दर्द जयराम ठाकुर को क्यों हो रहा है.
ये भी पढ़ें: दो प्यार करने वालों को राखी सांवत ने करवाई सीमा पार, आइटम गर्ल के जाल में फंसे 'पहरेदार'
वीरभद्र सिंह ने वर्तमान मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुए कहा कि जयराम ठाकुर मत भूलें कि जब वह विधायक थे और वो मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने उनके हल्के में भी कितने स्कूल खोले हैं. वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन में यह भेदभाव देखने को मिलता है कि यह कांग्रेस का हल्का है, यह भाजपा का हल्का है. जहां स्कूलों की जरूरत समझी गई, वहां स्कूल्स खोले गए. शिक्षा पर कभी राजनीतिक ठीक नहीं है.