हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आग में झुलसी सामाजिक कार्यकर्ता की पीजीआई में मौत, पुलिसकर्मी है आरोपी - sirmaur girl Scorched in fire

सिरमौर में आग में झुलसने से सामाजिक कार्यकर्ता की मौत के मामले को लेकर विभिन्न समाजिक संगठन सामने आए हैं. इस मामले में पुलिसकर्मी सूर्यकांत पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है. समाजिक संगठनों ने इस मामले की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने के साथ ही पीड़ित युवती के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है. वहीं, इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी सूर्यकांत को निष्कासित किए जाने की मांग उठाई है.

sirmaur social worker Scorched
sirmaur social worker Scorched

By

Published : Nov 23, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 5:37 PM IST

पांवटा साहिबःजिला सिरमौर में आग में झुलसने से सामाजिक कार्यकर्ता की मौत के मामले को लेकर विभिन्न समाजिक संगठन सामने आए हैं. सोमवार विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधिमंडल डीसी सिरमौर से मिला और इस घटना पर कड़ा रोष जताया.

प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने के साथ ही पीड़ित महिला के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है. वहीं, इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी सूर्यकांत को निष्कासित किए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने अपनी मांग से जुड़ा एक ज्ञापन भी डीसी सिरमौर के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को भेजा है.

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाए. आरोपी खुद पुलिस में है तो ऐसे में वह जांच को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने शुरू में मामले से जुड़े तथ्यों को छुपाने की कोशिश की है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. पुलिस ने पूरे मामले में परिजनों और मीडिया कर्मियों से भी दूरी बनाई गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि पीड़िता को इंसाफ मिल सके.

उन्होंने कहा कि महिला के प्रति अपराध के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं और प्रदेश में अपराधियों को कानून का डर नहीं रहा है. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि अब प्रदेश में सामाजिक कार्यकर्ता भी सुरक्षित नहीं हैं.

ये है मामला

बता दें कि करीब 12 दिन पहले आग में झुलसी समाजिक कार्यकर्ता विनीता ठाकुर की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई. इस मामले में एक पुलिस कर्मी पर हत्या का आरोप दर्ज हुआ है. आरोपी पुलिस कर्मी को फिलहाल निलंबित कर किया गया है और पुलिस की इस मामले में जांच जारी है.

आग लगने से युवती करीब 60 प्रतिशत तक जल गई थी. वहीं, इस मामले में आरोपी के हाथ भी जल गए थे. इसके बाद युवती को इलाज के लिए नाहन अस्पताल ले जाया गया था और उसके बाद हालात स्थिर न होने के चलते युवती को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था.

गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता विनीता ठाकुर चाइल्ड लाइन सिरमौर में कार्यरत थी. बाल संरक्षण को लेकर विनीता ठाकुर ने कई महत्वपूर्ण काम किए थे. वे बच्चियों के शोषण के खिलाफ लगातार आवाज उठाती रहीं थी.

ये भी पढ़ें-ऊना में जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-कंडाघाट में मजदूरों के शेड में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Last Updated : Nov 23, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details