पांवटा साहिबःजिला सिरमौर में आग में झुलसने से सामाजिक कार्यकर्ता की मौत के मामले को लेकर विभिन्न समाजिक संगठन सामने आए हैं. सोमवार विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधिमंडल डीसी सिरमौर से मिला और इस घटना पर कड़ा रोष जताया.
प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने के साथ ही पीड़ित महिला के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है. वहीं, इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी सूर्यकांत को निष्कासित किए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने अपनी मांग से जुड़ा एक ज्ञापन भी डीसी सिरमौर के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को भेजा है.
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाए. आरोपी खुद पुलिस में है तो ऐसे में वह जांच को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने शुरू में मामले से जुड़े तथ्यों को छुपाने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. पुलिस ने पूरे मामले में परिजनों और मीडिया कर्मियों से भी दूरी बनाई गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि पीड़िता को इंसाफ मिल सके.
उन्होंने कहा कि महिला के प्रति अपराध के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं और प्रदेश में अपराधियों को कानून का डर नहीं रहा है. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि अब प्रदेश में सामाजिक कार्यकर्ता भी सुरक्षित नहीं हैं.