हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर सड़क हादसा: राजगढ़ में खाई में गिरी पिकअप, 3 लोगों की दर्दनाक मौत - राजगढ़ में खाई में गिरी पिकअप

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा (sirmaur road Accident) हुआ है. जिले के राजगढ़ उपमंडल में एक पिकअप अनियंत्रित होकर 400 फुट गहरी खाई (pickup fell into chasm at rajgarh) में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शवों को बाहर निकाल निकाला, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है.

pickup fell into chasm at rajgarh
फोटो.

By

Published : Dec 1, 2021, 4:03 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ में एक पिकअप दुर्घटनग्रस्त (sirmaur road Accident) हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत (rajgarh three person died) हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भेज दिया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. हादसा सोलन-नेरीपुल-छेला सड़क मार्ग पर शलैच कैंची के समीप पेश आया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार पिकअप सोलन से शिमला जिले के सेंज की तरफ जा रही थी. इसी बीच अचानक शैलेच कैंची मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 400 फुट नीचे खाई (pickup fell into chasm at rajgarh) में जा गिरी. हादसे में पिकअप में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप के खाई में गिरने की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की ओर भागे और हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शवों को बाहर निकाल निकाला, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है.

मृतकों की पहचान यशपाल पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम खनार तहसील ठियोग जिला शिमला, संदीप पुत्र बेलीराम ग्राम व डाकघर बलग तहसील ठियोग जिला शिमला व खजान सिंह पुत्र मुंशी राम ग्राम व डाकघर शरली तहसील कमरउ जिला सिरमौर के रूप में हुई है. हादसे की पुष्टि एएसपी बबीता राणा ने की है. उन्होंने बताया कि राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ भेजा गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पर्यटन को लगेंगे पंख, एडीबी से 2095 करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली सैद्धांतिक मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details