नाहन: Sirmaur Police Recovered Charas: सिरमौर पुलिस नशे के काला कारोबार करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है. अब इसी कड़ी में जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बार फिर चरस की खेप (consignment of charas) बरामद की है. दरअसल जिला पुलिस की विशेष अन्वेशण इकाई नाहन की टीम गश्त के दौरान नौहराधार में मौजूद थी. इसी बीच टीम को चरस की तस्करी (smuggling of charas) को लेकर गुप्त सूचना मिली.
एसआईयू टीम ने सूचना के आधार पर हरिपुरधार सड़क पर नौहराधार की तरफ से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका. इस बीच व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 587 ग्राम चरस बरामद की. 40 वर्षीय आरोपी जिला शिमला की कुपवी तहसील के जुईनल गांव का रहने वाला है.
मामले की पुष्टि जिला के एसपी ओमापति जम्वाल (SP Omapati Jamwal) ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संगड़ाह पुलिस थाना (Sangrah Police Station) में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है.
बता दें कि जिला पुलिस की पिछले 3 दिन में नशा तस्करों पर यह लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले बीते रोज शुक्रवार को भी पुलिस ने संगड़ाह पुलिस थाना (Sangrah Police Station) के तहत 2 आरोपियों से करीब साढ़े 3 किलो से अधिक की चरस बरामद (Charas recovered) की थी, जबकि इससे पहले गुरूवार को पुलिस ने ददाहू क्षेत्र में उत्तराखंड की एक कार से 11.11 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया था. इस मामले में भी पुलिस ने 2 स्थानीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले सत्यपाल मलिक, 'मैं गवर्नर पद छोड़ने को तैयार था, लेकिन किसानों की हिमायत छोड़ने को नहीं'