नाहन: 3 सालों पहले उत्तर प्रदेश से लापता हुए एक युवक को सिरमौर पुलिस ने सही सलामत उसके परिजनों के सुपुर्द कर मानवता की मिसाल पेश की है. 2019 में लापता हुए 19 वर्षीय पवन को पुलिस ने आज शनिवार को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बेटे को सही सलामत पाकर परिवार की भी खुशी की ठिकाना नहीं रहा. दरअसल 29 मई 2022 को नाहन की गुन्नूघाट पुलिस चौकी के समीप एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने एक ऐसे युवक को घूमते हुए देखा, जो वेशभूषा एवं पहनावे से मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति प्रतीत हो रहा था. इस पर एसपी सिरमौर ने पुलिस थाना नाहन के एसएचओ को उक्त युवक के संबंध में मानसिक स्वास्थय देख-रेख अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए.
निर्देशों के बाद पुलिस थाना नाहन की टीम ने (Sirmaur Police) नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को अपनी सुरक्षा में लिया और उसे उपचार हेतू नाहन मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया. इसके उपरांत चिकित्सा अधिकारी के परामर्श पर उक्त युवक का उपचार आईजीएमसी शिमला में भी करवाया गया. उपचार के दौरान युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की स्थिति में काफी सुधार हुआ. इस दौरान पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के परिजनों का पता लगाने के लिए इश्तहार जारी किए और साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार किया. परिणामस्वरूप पुलिस उक्त मानसिक अस्वस्थ युवक के परिजनों से संपर्क स्थापित करने में सफल हुई.