हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Sirmaur Police ने निभाया फर्ज: 3 सालों बाद परिवार से मिला लापता बेटा, मिलने की छोड़ चुके थे आस - पुलिस थाना नाहन

2019 में लापता हुए 19 वर्षीय पवन को पुलिस (missing youth of UP) ने आज शनिवार को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बेटे को सही सलामत पाकर परिवार की भी खुशी की ठिकाना नहीं रहा. पढ़ें पूरी खबर...

missing youth of UP
3 सालों बाद परिवार से मिला लापता बेटा

By

Published : Jun 18, 2022, 5:03 PM IST

नाहन: 3 सालों पहले उत्तर प्रदेश से लापता हुए एक युवक को सिरमौर पुलिस ने सही सलामत उसके परिजनों के सुपुर्द कर मानवता की मिसाल पेश की है. 2019 में लापता हुए 19 वर्षीय पवन को पुलिस ने आज शनिवार को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बेटे को सही सलामत पाकर परिवार की भी खुशी की ठिकाना नहीं रहा. दरअसल 29 मई 2022 को नाहन की गुन्नूघाट पुलिस चौकी के समीप एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने एक ऐसे युवक को घूमते हुए देखा, जो वेशभूषा एवं पहनावे से मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति प्रतीत हो रहा था. इस पर एसपी सिरमौर ने पुलिस थाना नाहन के एसएचओ को उक्त युवक के संबंध में मानसिक स्वास्थय देख-रेख अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए.

निर्देशों के बाद पुलिस थाना नाहन की टीम ने (Sirmaur Police) नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को अपनी सुरक्षा में लिया और उसे उपचार हेतू नाहन मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया. इसके उपरांत चिकित्सा अधिकारी के परामर्श पर उक्त युवक का उपचार आईजीएमसी शिमला में भी करवाया गया. उपचार के दौरान युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की स्थिति में काफी सुधार हुआ. इस दौरान पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के परिजनों का पता लगाने के लिए इश्तहार जारी किए और साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार किया. परिणामस्वरूप पुलिस उक्त मानसिक अस्वस्थ युवक के परिजनों से संपर्क स्थापित करने में सफल हुई.

इसी के तहत आज शनिवार को परिजनों के नाहन पहुंचने पर उक्त युवक की पहचान 19 वर्षीय पवन कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी गांव शाहजहांपुर, जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई. पवन के भाई भानवेंद्र एवं जीजा महासुंदर पवन (missing youth of UP) को लेने नाहन पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि पवन कुमार वर्ष 2019 से गुम था और वह उसके मिलने की उम्मीद बिल्कुल ही खो चुके थे. वह दोनों पवन कुमार से मिलकर अत्यन्त खुश हुए और उन्होंने पवन कुमार को उनसे मिलाने और उसकी देख-रेख व उपचार करवाने के लिए जिला सिरमौर पुलिस का विशेष आभार व्यक्त किया. उधर, एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल (SP Sirmaur Omapati Jamwal) ने बताया कि पवन को आज सही सलामत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इसके लिए उन्होंने पुलिस टीम की भी सराहना की.

ये भी पढे़ं-Protest in Dharamshala: अग्निपथ योजना के विरोध में Congress और Aam Aadmi Party का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details