हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार हांफी, मिशन रिपीट बीजेपी का भ्रम: विक्रमादित्य - shimla rural mla

विक्रमादित्य सिंह आज सिरमौर के दौरे पर हैं. औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार हांफ चुकी है. जनता मंहगाई से त्रस्त हैं. युवा बेरोजगार बैठें हैं. प्रदेश में रोजगार के साधन खत्म हो चुके हैं.

shimla-rural-mla-vikramaditya-singh-reached-in-sirmaur-tour
फोटो.

By

Published : Sep 23, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 3:09 PM IST

नाहन:पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जोरदार जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के मिशन रिपीट के दावे केवल भ्रम हैं, क्योंकि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाएगी. दरअसल, गुरुवार को विक्रमादित्य सिंह सिरमौर दौरे पर पहुंचे हैं.

हरियाणा की सीमा पर औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सिरमौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह व हिमाचल अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विक्रमादित्य सिंह का जोरदार स्वागत किया. यहां विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया और अपने पिता स्व. वीरभद्र सिंह के पदचिन्हों पर चलते हुए सिरमौर को विकास के मामले में अग्रणी बनाने का संकल्प भी लिया.

वीडियो.

कार्यक्रम के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में मिशन रिपीट को लेकर बीजेपी के नेता खोखले दावे कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में बीजेपी का मिशन रिपीट का यह दावा केवल भ्रम है, जोकि कभी धरातल पर उतरने वाला नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज डबल इंजन की सरकार पूरी तरीके से हांफ चुकी है. महंगाई से जनता त्रस्त है. रोजगार के साधन खत्म हो चुके हैं. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर चुनाव में उतरेगी और प्रदेश में सरकार बनाने का पूरा प्रयास करेगी.

विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार को 4 साल हो गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बहुत बड़े-बड़े दावे किए हैं, लेकिन वह आज धरातल पर उतरते नजर नहीं आ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव बिंदल के तथाकथित विकास के दावों की पोल भी कांग्रेस खोलेगी.

विक्रमादित्य सिंह ने सिरमौर के लोगों को यह भी आश्वासन दिया है कि वह अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नक्शे कदम पर चलते हुए सिरमौर को भी विकास के मामले में अग्रणी बनाने की कोशिश करेंगे. इस मौके पर सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह, पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद ने सिरमौर पधारने पर विक्रमादित्य सिंह का स्वागत करते हुए अपने विचार रखें.

ये भी पढ़ें: कालका से शिमला जा रही रेलकार पटरी से उतरी, ट्रेनों की आवाजाही पर लगी ब्रेक

Last Updated : Sep 23, 2021, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details