हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गहरी खाई में गिरी पिकअप, सात लोग घायल - नाहन में सड़क हादसे में सात लोग घायल

संगड़ाह उपमंडल में एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस में नौहराधार सीएचसी लाया गया. जहां छह घायलों का उपचार चल रहा है, जबकि तपेंद्र सिंह को गहरी चोटें आने के चलते चिकित्सकों ने सोलन रेफर किया है.

गहरी खाई में गिरी पिकअप
गहरी खाई में गिरी पिकअप

By

Published : Aug 22, 2021, 10:01 PM IST

नाहन:संगड़ाह उपमंडल के तहत रविवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे रौंडी के पास एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार पिकअप चौरास से नौहराधार की ओर जा रही थी. इस दौरान चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप में गहरी खाई जा गिरी.

हादसे में चालक कमलराज(37वर्ष) पुत्र सुंदर सिंह, गांव छोगटाली, सुरेंद्रा(35वर्ष) पत्नी कमलराज, गांव छोगटाली, स्नेहा(14वर्ष) पुत्री कमलराज, गांव छोगटाली, रघुवीर सिंह(33) पुत्र मेहर चंद, निवासी गांव चौरास, तपेंद्र सिंह(28वर्ष) पुत्र सोहनलाल, निवासी गांव चौरास, नितेश(20वर्ष) पुत्र सुभाष, गांव छोगटाली, राजवंती(30वर्ष) पत्नी रघुवीर, गांव चौरास घायल हुए हैं.

सभी घायलों को 108 एंबुलेंस में नौहराधार सीएचसी लाया गया. जहां छह घायलों का उपचार चल रहा है, जबकि तपेंद्र सिंह को गहरी चोटें आने के चलते चिकित्सकों ने सोलन रेफर किया है. उधर, एएसआई नौहराधार जय सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:कलूर में हमीरपुर के 'नूर' का भव्य स्वागत, अनुराग बोले- हिमाचल का सम्मान बढ़ाने में नहीं रखेंगे कोई कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details