नाहन:संगड़ाह उपमंडल के तहत रविवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे रौंडी के पास एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार पिकअप चौरास से नौहराधार की ओर जा रही थी. इस दौरान चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप में गहरी खाई जा गिरी.
हादसे में चालक कमलराज(37वर्ष) पुत्र सुंदर सिंह, गांव छोगटाली, सुरेंद्रा(35वर्ष) पत्नी कमलराज, गांव छोगटाली, स्नेहा(14वर्ष) पुत्री कमलराज, गांव छोगटाली, रघुवीर सिंह(33) पुत्र मेहर चंद, निवासी गांव चौरास, तपेंद्र सिंह(28वर्ष) पुत्र सोहनलाल, निवासी गांव चौरास, नितेश(20वर्ष) पुत्र सुभाष, गांव छोगटाली, राजवंती(30वर्ष) पत्नी रघुवीर, गांव चौरास घायल हुए हैं.