नाहन: हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के करीबी नेताओं में से एक माने जाने वाले सिरमौर जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सिरमौर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान को लेकर शिलाई कांग्रेस ने निष्कासन प्रस्ताव पारित किया है. शिलाई कांग्रेस मंडल (Shillai Congress Mandal) ने दलीप चौहान पर पार्टी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप जड़े है.
बुधवार को शिलाई कांग्रेस ने कांग्रेस महासचिव चंद्रमोहन ठाकुर (Congress General Secretary Chandramohan Thakur) की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की, जिसमें शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान (Shillai MLA Harshvardhan Chauhan) भी मौजूद रहे. बैठक में एक स्वर में कांग्रेसी नेता दलीप चौहान (Congress leader Dalip Chauhan) को पार्टी से निष्कासित करने की वकालत करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया.
वहीं, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान (Shillai MLA Harshvardhan Chauhan) ने आयोजित पत्रकारवार्ता में इस बाबत पूछे सवाल में जवाब में कहा कि कुछ कांग्रेस पार्टी के लोगों की भाजपा के लोगों के साथ यारी दोस्ती है. विधानसभा चुनाव हो या फिर जिला परिषद के चुनाव में भाजपा की मदद करते आए हैं. इन बातों की कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी काफी समय से जानकारी थी. इन्हीं बातों को आज जनरल हाउस में उठाया गया. इस बीच शिलाई कांग्रेस ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया, जिसमें दलीप चौहान सहित एक अन्य को पार्टी से निष्कासित किया गया है.