नाहनः हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने 24 घंटे के टफमैन स्टेडियम रन में रिकॉर्ड बनाते हुए देवभूमि का एक बार फिर मान बढ़ाया है.
हरियाणा के पंचकुला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में धावक सुनील ने 24 घंटे में 228 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर उत्तराखंड के धावक विनीत शाह के 222 किलोमीटर के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. इस प्रदर्शन के बूते सुनील को वर्ल्ड व एशियन चैंपियनशिप के लिए टिकट भी मिल गया है.
दरअसल यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 210 किलोमीटर की शर्त रखी गई थी, लेकिन सुनील शर्मा ने इससे भी अधिक रन कर सबको हैरान कर दिया. यह रिकॉर्ड बनाकर सुनील को टफमैन की उपाधि भी हासिल हुई है. 24 घंटे की स्टेडियम रन को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से भी मान्यता प्राप्त थी.