नाहन: महान स्वतंत्रता सेनानी व देश के उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सिरमौर प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन किया. डीसी सिरमौर आरके परुथी ने उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई.
पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन, कर्मचारियों को दिलाई एकता व अखंडता की शपथ - एडीसी सिरमौर
नाहन में देश के उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सिरमौर प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर डीसी डॉ. आरके परुथी, एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की
इस मौके पर डीसी डॉ. आरके परुथी, एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले शहर में प्रशासन की तरफ से राष्ट्रीय एकता दिवस पर यूनिटी फॉर रन का भी आयोजन किया गया.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. रन फॉर यूनिटी के अलावा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई. साथ ही राष्ट्रीय एकता के संदेश को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.