हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में भूस्खलन, जानें कौन सा रास्ता हुआ बंद - Road closed due to landslide in Sirmaur

सिरमौर जिले के ऊपमंडल राजगढ़ के तहत उपतहसील पझोता को सोलन से जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग शलैच-चंदोल-हाब्बन शलैच केची के पास भारी भूस्खलन के कारण पूरी तरह से बंद (landslide in sirmaur)हो गया. इसके कारण यहां पझोता क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन पंचायतों के हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Road closed due to landslide in Sirmaur
सिरमौर में भूस्खलन

By

Published : Feb 24, 2022, 7:55 PM IST

नाहन:सिरमौर जिले के ऊपमंडल राजगढ़ के तहत उपतहसील पझोता को सोलन से जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग शलैच-चंदोल-हाब्बन शलैच केची के पास भारी भूस्खलन के कारण पूरी तरह से बंद (landslide in sirmaur)हो गया. इसके कारण यहां पझोता क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन पंचायतों के हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल आज शाम इस सड़क मार्ग पर पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है. सड़क बंद होने के कारण लोगों को अब कल्योपाब होकर आना -जाना पड़ रहा है. इससे लोगों को आने-जाने में ज्यादा समय लग रहा है.

लोक निर्माण विभाग हाब्बन उपमंडल के सहायक अभियता शिव कुमार के बताया भूस्खलन के कारण बहुत अधिक मलबा आ रहा है. विभाग द्वारा मलबा हटाने के लिए 2 जेसीबी मशीने लगाई गई और सड़क को खोलने का कार्य किया जा रहा है,लेकिन भारी वर्षा व ऊपर से लगातार मलबा गिरने के कारण सड़क मार्ग को खोलने के काम में बाधा आ रही है. करीब 24 घंटो के बाद सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Himachal Weather Update: बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, 26 फरवरी तक रहेगा मौसम खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details