हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में ट्रक चालक ने कुचला बाइक सवार, मौके पर दर्दनाक मौत - road accident in paonta sahib

सिरमौर के पांवटा साहिब के अंतर्गत भाटा वाली में दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. जानकारी के मुताबिक पीबी 10 डीएस-5918 ट्रक बातापुल से (road accident in paonta sahib) पांवटा साहिब की तरफ आ रहा था और साइड से एचआर 07आर 1407 बाइक सवार ट्रक से साइड लेने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक बाइक सवार ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया. जिस कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

road accident in paonta sahib
दुर्घटनास्थल.

By

Published : Feb 20, 2022, 10:22 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के अंतर्गत भाटा वाली में दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक पीबी 10 डीएस-5918 ट्रक बातापुल से पांवटा साहिब की तरफ आ रहा था और साइड से एचआर 07 आर 1407 बाइक सवार ट्रक से साइड लेने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक बाइक सवार ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया. जिस कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से भाग गया.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी (road accident in paonta sahib) चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है. वहीं, डीएसपी वीर बहादुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-Jairam Thakur Health Update: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एम्स से जल्द छुट्टी मिलने की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details