पांवटा साहिब:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे (Road accident in Himachal) हैं. प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन हादसे होना अब आम हो गया है. ज्यादातर हादसे लोगों की लापरवाही के कारण होते हैं. अब ताजा मामले में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सड़क हादसा पेश आया (Road accident in Paonta Sahib) है. जिसमें चालक की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार की देर रात को पांवटा के मुख्य बाजार में हुआ, जहां दो व्यक्ति बुलेट में सवार थे और अंधेरा के कारण निर्माणाधीन शोरूम की लोहे की शटरिंग से टकरा गए.
आधा घंटा तड़पते रहे:टक्कर के कारण दोनों व्यक्ति बूरी तरह से घायल हो गए. दोनों करीब आधा घंटा वहां तड़पते रहे. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पांवटा सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में एक शोरूम का कार्य चल रहा है. वहीं ,सड़क के बीच लोहे की शटरिंग लगा रखी है. रात के समय वहां लाइट नहीं थी. शटरिंग से अनजान हरियाणा नंबर बुलेट पर सावर दोनों व्यक्ति लोहे की शटरिंग में जा (Bullet Accident in Paonta Main Market) घुसे.