हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मोगीनंद में पिकअप और मोटरसाइकिल में टक्कर, बाइक चालक की मौत - मोगीनंद में पिकअप और मोटरसाइकिल में टक्कर

हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ज्यादातर मामले वाहन चालकों द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण सामने आते हैं. ताजा मामला नाहन से सामने आया है. यहां (road accident in nahan) कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-07 पर मोगीनंद क्षेत्र में बाइक और पिकअप की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident in nahan
नाहन में सड़क हादसा

By

Published : Apr 15, 2022, 7:46 PM IST

नाहन: कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-07 पर मोगीनंद क्षेत्र में अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान (Pickup and bike collide near Moginand) अलीजान के रूप में हुई है जोकि कंडाईवाला (सढौरा) हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अलीजान नाहन में दूध बेचने का काम करता था. शुक्रवार को वह नाहन से दूध बेचकर लौट रहा था कि मोगीनंद क्षेत्र में (Pickup and bike collide near Moginand) सलानी नदी के पुल के पास सामने से आ रही पिकअप जीप से उसकी बाइक जा टकराई. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

उधर कालाअंब पुलिस थाना के (Kala Amb Police Station) एसएचओ योगेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. इस संदर्भ में मामला दर्ज कर किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस द्वारा ये जांच की जा रही है कि आखिर ये हादसा किस की लापरवाही की वजह से हुआ. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कालाअंब पुलिस ने सभी लोगों से सावधानी और जागरूकता के साथ वाहन चलाने का आवाह्न किया है.

ये भी पढ़ें:बालीचौकी में सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details