नाहन: शहर के दिल्ली गेट में गैस एजेंसी के समीप को एक कार मोड़ काटते समय अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क कर पेड़ से टकरा गई. सामने से आ रहा बाइक सवार भी कार की चपेट में आकर घायल हो गया. घायल बाइक सवार को नाहन मेडिकल में भर्ती करवाया गया है.
महिला चालक ने कार से खोया नियंत्रण, बाइक सवार को लगी टक्कर - सिरमौर न्यूज
दिल्ली गेट के समीप गैस एजेंसी के समीप तीखा मोड़ काटते समय महिला कार चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क कर पेड़ से टकरा गई. कार की चपेट में आने बाइक सवार घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली गेट के समीप गैस एजेंसी के समीप तीखा मोड़ काटते समय महिला कार चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क कर पेड़ से टकरा गई. गनीमत रही की पेड़ से टकराने के बाद कार रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. इस हादसे में एक बाइक सवार भी घायल हो गया. घायल की पहचान रविंद्र सिंह निवासी मोहल्ला गोविंदगढ़ के रूप में हुई. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है.