हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस विभाग में आरक्षी पद की अनुबंध अवधि की जाए दो वर्ष: सेवानिवृत्त अराजपत्रित पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन - himachal pradesh news

सेवानिवृत्त अराजपत्रित पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन जिला सिरमौर ने सरकार से पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षी अनुबंध की अवधि दो वर्ष करने की मांग की है. दरअसल बैठक के दौरान पहली बार जिले के सभी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों ने एक मंच पर एकत्रित होकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया.

Sirmaur latest news
पुलिस विभाग में आरक्षी पद की अनुबंध अवधि की जाए दो वर्ष

By

Published : Mar 16, 2022, 4:26 PM IST

नाहन: सेवानिवृत्त अराजपत्रित पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन जिला सिरमौर ने सरकार से पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षी अनुबंध की अवधि दो वर्ष करने की मांग की है. संगठन की एक बैठक आज जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एमआई खान ने की.

दरअसल बैठक के दौरान पहली बार जिले के सभी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों ने एक मंच पर एकत्रित होकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया. जिला अध्यक्ष एमआई खान ने कहा कि रियासतकाल से जिला सिरमौर में पुलिस विभाग कार्यरत है. तबसे आज तक जिला में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का कोई भी संगठन नहीं था. ऐसे में अब सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संपर्क साधकर इस संगठन की स्थापना की गई है, जो कई तरह के विषयों पर कार्य करेगा. बैठक के दौरान वक्ताओं ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों की मांगों पर भी चर्चा की.

जिला अध्यक्ष एमआई खान ने कहा कि सरकार ने 50 दिन पहले पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए 8 की बजाए 5 वर्ष में पे बैंड की घोषणा की है, लेकिन सरकार ने अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं की है. उन्होंने सरकार से इसकी नोटिफिकेशन जल्दी करने की मांग की है. साथ ही अन्य विभाग के कर्मचारियों की तरह ही पुलिस विभाग में आरक्षी पद की अनुबंध अवधि भी दो वर्ष करने की मांग की.

बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष एमआई खान, उपाध्यक्ष जीत सिंह, सचिव बलबीर सिंह, गुलाम अकबर, गुरशरण मिंटा, प्रकाश चंद, किशन चंद, सुभाष चंद, अशोक कुमार, तिरलोचन सिंह, अमर सिंह, मनजीत सिंह, रतन सिंह, जयगोपाल शर्मा, राम सिंह, सलीम अहमद, मंगल सिंह, रूपेंद्र पस्सी, माम चंद, नरदेव शर्मा, दीन दयाल, रतन कुमार, राजेंद्र प्रसाद, शमशेर सिंह, मुजाहिर खान, राकेश कुमार, गुलाम साबिर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-रुमित ठाकुर का ऐलान: देवभूमि पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव, आंदोलन से जुड़े लोगों को भी न्योता

ABOUT THE AUTHOR

...view details