हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर के लहसुन को लेकर विधायक विनय ने CM को लिखा पत्र, उठाई यह मांगें - garlic growers in nahan

रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की है.

Renuka Congress MLA Vinay Kumar write letter to CM
कांग्रेस विधायक विनय कुमार

By

Published : May 29, 2020, 7:34 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला में इस बार 4000 हेक्टेयर भूमि में लहसुन की बंपर फसल हुई है. मगर लॉकडाउन की वजह से किसानों को ट्रांसपोर्टेशन सहित लेबर की बड़ी समस्या आ रही है. ईटीवी भारत ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. इस पर रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक विनय कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की है.

कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि महामारी कोविड-19 के प्रकोप के चलते जिला सिरमौर के किसानों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से वह मुख्य नकदी फसल लहसुन को समय रहते मंडियों तक नहीं भेज पा रहे हैं. साथ ही किसानों के पास लहसुन के भंडारण की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. विधायक ने कहा कि लहसुन पैदावार में जिला सिरमौर सहित रेणुका एक प्रगतिशील एवं अग्रणी क्षेत्र है, जोकि यहां के किसानों के गुजर-बसर का महत्वपूर्ण जरिया है.

वीडियो.

कांग्रेस विधायक विनय कुमार कहा कि इस वक्त हालात देखकर वर्ष भर की मेहनत पर पानी फिरता देख किसान चिंतित दिखाई दे रहा है. विधायक ने बताया कि रेणुका निर्वाचन क्षेत्र की 57 पंचायतों में से लगभग 40 पंचायतों में लहसुन की बड़े पैमाने पर पैदावार होती है. उदाहरण के तौर पर लानाचेता पंचायत में ही गत वर्ष लहसुन विपणन करने में सफल रही है.

इसी प्रकार अन्य पंचायतों में भी बड़े पैमाने पर लहसुन होता है, जिसकी विशेषकर दक्षिण भारत में काफी मांग है. विधायक विनय कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिला सिरमौर के लहसुन कृषकों के लिए तुरंत समर्थन मूल्य घोषित किया जाए. समुचित विपणन व भंडारण की व्यवस्था के लिए तुरंत उचित दिशा निर्देश जारी किए जाएं.

बता दें कि सिरमौर जिला लहसुन का एक बड़ा उत्पादक जिला माना जाता है. यहां पर उच्च गुणवत्ता के लहसुन की पैदावार होती है, जोकि विदेशियों सहित तमिलनाडु के अलावा देश के कई हिस्सों में भेजा जाता है. इस बार लॉकडाउन की वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब देखना यह होगा कि विधायक के पत्र के बाद सरकार इस दिशा में क्या कदम उठाती है.

ये भी पढ़ें:SPECIAL: स्पेनिश फ्लू के बाद कोरोना से बचाएगी संसारी माता! दिन रात प्रार्थना कर रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details