हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संगठन का पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन करेगी भाजपा- राजीव बिंदल - प्रदेश कार्यसमिति बैठक भाजपाट

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने पत्रकारों को संबोधित हुए कहा कि एक साल के भीतर संगठन का पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन किया जाएगा.

rajiv bindal digitize bjp
rajiv bindal digitize bjp

By

Published : Mar 16, 2020, 5:26 PM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बीजेपी की ओर से दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. कार्यसमिति की बैठक के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एक साल के भीतर संगठन का पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन होगा.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने बताया कि भाजपा कार्यसमिति की बैठक के लिए विश्व के महान बलिदानी गुरु गोबिंद सिंह को समर्पित गुरु गोबिंद सिंह परिसर का निर्माण किया गया है. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में इस साल पार्टी को डिजिटलाइजेशन करने के लिए कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर उनक डाटा एकत्रित किया जाएगा.

वीडियो.

इस साल सौ प्रतिशत डिजिटलाइजेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता इस कार्य में जल्द जुट जाएंगे. लोगों के बीच जाकर उन्हें पार्टी में जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से भी जनता को रूबरू करवाएंगे. राजीव बिंदल ने कहा कि एक पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा भी इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे उत्तराखंड के CM, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details